पत्रिका टीम ने सोमवार को एक बोतल में एसिड (तेजाब) भरकर अजमेर रेलवे स्टेशन, रोडवेज के केंद्रीय बस स्टैंड तथा जिला कलक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टिंग (News sting) किया था। इन परिसरों में कहीं जांच नहीं हुई। न किसी ने रोका न जांच करना मुनासिब समझा। खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।
स्टेशन पर सामान की चैकिंग
रेलवे स्टेशन स्थित विभिन्न प्लेटफार्म (railway platfom)पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों के बैग, सामान खंगाले। यात्रियों को कोई भी ज्वलनशील और आपत्तिजनक सामग्री नहीं ले जान की हिदायत दी गई। ट्रेनों में भी पुलिसकर्मियों ने सामान चैक किए।
बस स्टैंड पर सुरक्षाकर्मी तैनात
रोडवेज बस स्टैंड के अम्बेडकर सर्किल स्थित सुरक्षा चौकी पर सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया। प्लेटफार्म और बसों में रोडवेज और चौकी के पुलिसकर्मियों ने यात्रियों के सामान (luggage checking)की जांच की। साथ ही यात्रियों को संदिग्ध वस्तु दिखने पर तत्काल सूचना देने का आग्रह किया गया।
कलक्ट्रेट पर नहीं दिखी मुस्तैदी
कलक्ट्रेट परिसर में मुस्तैदी नहीं दिखी। हालांकि हाड़ी रानी बटालियन के जवान गेट पर खड़े दिखे। कलक्ट्रेट परिसर में अन्य किसी स्थान पर सुरक्षाकर्मी नहीं तैनात किए गए हैं। बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है। नियमित अंतराल में यह चैकिंग जारी रहेगी।
राकेश सारस्वत, मुख्य प्रबंधक सीबीएस डिपो