script5 मिनट में सिम की तरह मिलेगा आपका पैन कार्ड, मोबाइल से भर सकेंगे टैक्स | PAN Number in a few minutes, app to pay taxes | Patrika News

5 मिनट में सिम की तरह मिलेगा आपका पैन कार्ड, मोबाइल से भर सकेंगे टैक्स

locationअजमेरPublished: Feb 15, 2017 04:43:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मौजूदा समय में जो पैन कार्ड बनाने के लिए 2-3 सप्ताह का समय लग जाता है, लेकिन जल्द अब आपका पैन कार्ड कुछ मिनटों में बन जाएगा। यही नहीं, आप अपने स्मार्टफोन से ही इनकम टैक्स भी जमा कर सकते हैं।

PAN Number

PAN Number

मौजूदा समय में जो पैन कार्ड बनाने के लिए 2-3 सप्ताह का समय लग जाता है, लेकिन जल्द अब आपका पैन कार्ड कुछ मिनटों में बन जाएगा। यही नहीं, आप अपने स्मार्टफोन से ही इनकम टैक्स भी जमा कर सकते हैं। 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) आयकर दाताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए आधार ई-केवाईसी से रियल टाइम में पैन नंबर जारी करने की दिशा में काम कर रहा है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, अगर ई-केवाईसी के जरिए सिम जारी की जा सकती है तो पैन भी दिया जा सकता है। इस प्रक्रिया के जरिए पैन नंबर हाथों-हाथ मिल जाता है कि लेकिन कार्ड बाद में दिया जाता है। सीबीडीटी और मिनिस्ट्री ऑफ क ॉरपोरेट अफेयर्स ने एक समझौता किया है, जिसके तहत 4 घंटों में पैन कार्ड जारी किया जा सकेगा। 
सीबीडीटी एक एप भी तैयार कर रहा है, जिससे ऑनलाइन टैक्स पेमेंट में मदद मिलेगी। साथ ही, इस एप में पैन के लिए आवेदन करने, अपने रिटर्न की जानकारी लेने जैसी अन्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ सिस्टम की देखरेख में सीबीडीटी में दोनों प्रॉजेक्ट्स पर काम चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो