अजमेर

Patrika vision: पुष्कर में सार्वजनिक पार्क की व्यवस्था, स्टॉर्म ड्रेनेज वाटर प्रोजेक्ट जरूरी

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरOct 12, 2018 / 04:55 am

raktim tiwari

nasim akhtar insaf

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का वीजन- कांगे्रस नसीम अख्तर

पुष्कर पुष्कर विधानसभा एजेंडा पूर्व विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर
1-पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की रोकथाम हेतु स्टॉर्म ड्रेनेज वाटर प्रोजेक्ट लागू कराया जाएगा।

2-पुष्कर सरोवर में जलस्तर कायम रखने के लिए अतिरिक्त ट्यूबवेल खुदाने की प्राथमिकता।
पुष्कर में सार्वजनिक पार्क की व्यवस्था होगी।
3-युवा एवं खेल प्रेमियों के लिए सुविधा युक्त खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
बच्चों को खेल के प्रति आकषित करने के लिए खेल उपकरण एवं जिम का निर्माण कराना।

4-पुष्कर में आधुनिकतम बस स्टेण्ड का निर्माण।
5-किसानो के साथ साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी विधानसभा क्षेत्र में बीसलपुर के पानी के पर्याप्त मात्रा में नियमित सप्लाई की व्यवस्था होगी पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के बंद पड़ी स्कूले चालू करवाना तथा स्कूलों में अध्यापकों की कमी दूर कीज जाएगी।
6-ग्रामीण क्षेत्रों में बंद की गई रोडवेज बसें पुन: चालू होगी ।

7-रुपनगढ़ व गगवाना में नईं पंचायत समिति का गठन करवाया जाएगा।

8-रुपनगढ़ में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने की योजना।

9-पुष्कर से मेड़ता तक रेल की बंद पड़ी योजना को पुन: प्रयास करके चालू कराया जाएगा।
10-पुष्कर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

11-पुष्कर क्षेत्र के विभिन्न खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निशुल्क कोचिंग व्यवस्था।

12-पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में जहां भवन नहीं है वहां भवन निर्माण कराए जाएंगे तथा स्टाफ की कमी दूर होगी।
13-बंद पड़े पुष्कर बाईपास सडक को चालू करवाने की प्राथमिकता रहेगी।

14-महिलाओं के लिए रोजगार के लिए जगह-जगह प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

15-पुष्कर एवं रुपनगढ़ क्षेत्र में राजकीय आईटीआई खुलवाई जाएगी।
16-पुष्कर क्षेत्र के गांव में टूटी सडक़ों का निर्माण करवाया जाएगा।

17-प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में पशु चिकित्सालय खाले जाएंगे।

18-पुष्कर चिकित्सालय में बंद पड़े ब्लड बैंक में चालू करवाया जाएगा।

19-चिकित्सालय में सोनोग्राफी व अन्य चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
20-पर्यटन को बढ़ावा देने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे

21= विधानसभा क्षेत्र में बालिका शिक्षा को प्राथमिकता के साथ नए बालिका विद्यालय खुलवाएं जाएंगे।

22- बेराजगार युवओ को बेराजगार भत्ता दिलाने की योजना।
23 विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी विश्व विद्यालय की स्थापना कराई जाएगी।

24- किसानो के राजस्व रिकार्ड दुरस्त कराने के साथ साथ एडीए को हस्तान्तरित जमीने पंचायतो को दिलाई जाएगी।
25 – पंचायतो का आबादी विस्तार होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.