कुछ अभ्यर्थियों द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के कारण दूरभाष पर मण्डल द्वारा किए जा रहे दस्तावेज में सत्यापन हेतु उपस्थित होने मे असमर्थता जाहिर की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए मंडल प्रशासन की ओर से निर्धारित आरक्षित तिथियों 30 मार्च 2022 एवं 31 मार्च 2022 में से किसी भी एक दिन उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कार्य करवाने की व्यवस्था गई है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
बीएसएनएल की ’टेलीफोन अदालत’ 25 मार्च
अजमेर. भारत संचार निगम लिमिटेड अजमेर जिले के टेलीफ़ोन उपभोक्ताओं के लिए महाप्रबंधक दूरसंचार जिला, अजमेर के कार्यालय में टेलीफोन अदालत 25 मार्च को प्रातः 11 बजे से तक आयोजित की जाएगी | इस टेलीफोन अदालत में अजमेर जिले के उपभोक्ताओं कि लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, मोबाइल, एफटीटीएच, भारत फाइबर कनेक्शन की टेलीफ़ोन सेवाओ से संबन्धित शिकायतों और विवादों पर विचार किया जाएगा | टेलीफोन अदालत में प्राप्त शिकायतों का यथोचित समाधान किया जाएगा। ऐसे प्रकरण जिनमे शिकायतकर्ता कि उपस्थिति अदालत में आवशयक समझी जाएगी उन्हे अदालत में आमन्त्रित किया जाएगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपनी शिकायत पूर्ण विवरण एवं दस्तावेजों के साथ 21 मार्च 2022 तक सहायक महाप्रबंधक (जन शिकायत) कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला, सावित्री चौराहा, सिविल लाइन्स, अजमेर को भेजें।
अजमेर. भारत संचार निगम लिमिटेड अजमेर जिले के टेलीफ़ोन उपभोक्ताओं के लिए महाप्रबंधक दूरसंचार जिला, अजमेर के कार्यालय में टेलीफोन अदालत 25 मार्च को प्रातः 11 बजे से तक आयोजित की जाएगी | इस टेलीफोन अदालत में अजमेर जिले के उपभोक्ताओं कि लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, मोबाइल, एफटीटीएच, भारत फाइबर कनेक्शन की टेलीफ़ोन सेवाओ से संबन्धित शिकायतों और विवादों पर विचार किया जाएगा | टेलीफोन अदालत में प्राप्त शिकायतों का यथोचित समाधान किया जाएगा। ऐसे प्रकरण जिनमे शिकायतकर्ता कि उपस्थिति अदालत में आवशयक समझी जाएगी उन्हे अदालत में आमन्त्रित किया जाएगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपनी शिकायत पूर्ण विवरण एवं दस्तावेजों के साथ 21 मार्च 2022 तक सहायक महाप्रबंधक (जन शिकायत) कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला, सावित्री चौराहा, सिविल लाइन्स, अजमेर को भेजें।
फेडरेशन कप में बबलू रावत को कांस्य पदक
अजमेर के लाल ने रचा इतिहास
अजमेर. अजमेर के बॉडी बिल्डर बबलू रावत ने इतिहास रच दिया है। सिक्किम के गंगटोक में सम्पन्न हुई फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बबलू ने कांस्य पद जीता है। अजमेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि बबलू रावत अजमेर के पहले बॉडी बिल्डर है, जिन्होंने सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है। यादव ने बताया कि बबलू पूर्व में मिस्टर अजमेर, मिस्टर राजस्थान और हाल ही में कोटा में सम्पन्न हुई सीनियर मिस्टर राजस्थान 2022 में मोस्ट इम्प्रूवड बॉडी बिल्डर का खिताब हासिल कर चुका है। इन उपलब्धियों के लिए राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और अजमेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने लाडपूरा गांव निवासी बबलू रावत को बधाई दी।
अजमेर के लाल ने रचा इतिहास
अजमेर. अजमेर के बॉडी बिल्डर बबलू रावत ने इतिहास रच दिया है। सिक्किम के गंगटोक में सम्पन्न हुई फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बबलू ने कांस्य पद जीता है। अजमेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि बबलू रावत अजमेर के पहले बॉडी बिल्डर है, जिन्होंने सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है। यादव ने बताया कि बबलू पूर्व में मिस्टर अजमेर, मिस्टर राजस्थान और हाल ही में कोटा में सम्पन्न हुई सीनियर मिस्टर राजस्थान 2022 में मोस्ट इम्प्रूवड बॉडी बिल्डर का खिताब हासिल कर चुका है। इन उपलब्धियों के लिए राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और अजमेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने लाडपूरा गांव निवासी बबलू रावत को बधाई दी।