राजस्व मंडल की उप निबंधक (भू अभिलेख) दीप्ति शर्मा ने बताया कि राजस्व मण्डल अजमेर में 21 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन कार्य आरंभ हुआ। इसमें अब तक टीएसपी व नान टीएसपी के 10 हजार 166 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। अनुपस्थित रहे 1173 अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए मंडल प्रशासन की ओर से निर्धारित आरक्षित तिथियों 30 मार्च 2022 एवं 31 मार्च 2022 में से किसी भी एक दिन उपस्थित होकर दस्तावेजों सत्यापन कार्य करवाने का अवसर प्रदान किया गया है।
अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों की टंकण परीक्षाओं के परिणाम जारी
अजमेर. जिले में अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों की मार्च माह में आयोजित नियमित एवं विशेष कम्प्यूटर टंकण परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों के लिए नियमित एवं विशेष कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा हिन्दी एवं अंग्रेजी आयोजित हुई थी। नियमित परीक्षा के लिए 23 कार्मिक योग्य थे। इनमें से 22 कार्मिकों ने टंकण परीक्षा दी। जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार 18 कार्मिक उत्तीर्ण घोषित किए गए। टंकण परीक्षा का परिणाम 78.26 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार विशेष शिथिलन प्राप्त कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा के लिए पात्र 44 में से 43 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 32 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। परीक्षा परीणाम 72.72 प्रतिशत रहा।
अजमेर. जिले में अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों की मार्च माह में आयोजित नियमित एवं विशेष कम्प्यूटर टंकण परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों के लिए नियमित एवं विशेष कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा हिन्दी एवं अंग्रेजी आयोजित हुई थी। नियमित परीक्षा के लिए 23 कार्मिक योग्य थे। इनमें से 22 कार्मिकों ने टंकण परीक्षा दी। जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार 18 कार्मिक उत्तीर्ण घोषित किए गए। टंकण परीक्षा का परिणाम 78.26 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार विशेष शिथिलन प्राप्त कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा के लिए पात्र 44 में से 43 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 32 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। परीक्षा परीणाम 72.72 प्रतिशत रहा।
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर. राजस्थान दिवस-2022 के उपलक्ष्य में 30 मार्च को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि राजस्थान दिवस-2022 के उपलक्ष्य में 30 मार्च को विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अजमेर में बारादरी, चौपाटी एवं राजकीय संग्रहालय तथा पुष्कर में जयपुर घाट पर प्रातः 10 बजे से नुक्कड़ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी। सायं 7 बजे सूचना केन्द्र स्थित ओपन थियेटर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें हुसैन खान लंगा द्वारा राजस्थानी गायन,रूपदास द्वारा तेरहताली नृत्य, कल्याण नाथ द्वारा कालबेलिया नृत्य, जितेन्द्र पाराशर द्वारा मयूर नृत्य एवं गोपाल बंजारा द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
अजमेर. राजस्थान दिवस-2022 के उपलक्ष्य में 30 मार्च को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि राजस्थान दिवस-2022 के उपलक्ष्य में 30 मार्च को विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अजमेर में बारादरी, चौपाटी एवं राजकीय संग्रहालय तथा पुष्कर में जयपुर घाट पर प्रातः 10 बजे से नुक्कड़ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएंगी। सायं 7 बजे सूचना केन्द्र स्थित ओपन थियेटर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें हुसैन खान लंगा द्वारा राजस्थानी गायन,रूपदास द्वारा तेरहताली नृत्य, कल्याण नाथ द्वारा कालबेलिया नृत्य, जितेन्द्र पाराशर द्वारा मयूर नृत्य एवं गोपाल बंजारा द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।