scriptPatwari Exam: पटवारी परीक्षा के बाद सड़कों पर उमड़े परीक्षार्थी | Patwari Exam: Aspirants on road after Exam complete | Patrika News
अजमेर

Patwari Exam: पटवारी परीक्षा के बाद सड़कों पर उमड़े परीक्षार्थी

रोडवेज के अलावा परिवहन विभाग के जरिए 100 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। यह केन्द्रीय बस स्टैंड के साथ पुरानी चौपाटी से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना की गई।

अजमेरOct 23, 2021 / 06:48 pm

raktim tiwari

patwari exam in ajmer

patwari exam in ajmer

अजमेर. पटवार भर्ती परीक्षा खत्म होते ही शनिवार को सड़कों पर परीक्षार्थी उमड़े। जिला प्रशासन ने रोडवेज के अलावा परिवहन विभाग के जरिए 100 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। यह केन्द्रीय बस स्टैंड के साथ पुरानी चौपाटी से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना की गई।
23 अक्टूबर को सुबह और शाम की पारी में पटवार भर्ती परीक्षा हुई। शहर की सभी विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पटवार भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर के परीक्षार्थी अजमेर पहुंचे। इसके लिए जिला प्रशासन ने रोडवेज, परिवहन विभाग के जरिए बसों की व्यवस्था की है। जैसे ही शाम को परीक्षा छूटी सड़कों पर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई।
यहां से बसें हुई रवाना

-केन्द्रीय बस स्टैंड से भीलवाडा, चितौडगढ़ के लिए।
-जयपुर, सीकर के लिए बस स्टैंड के बाहर से।

-नागौर, मेडता, डेगाना के लिए आजाद पार्क अजमेर क्लब के पास।
यहां से लौट निजी वाहन
-फॉयसागर रोड की तरफ से अजमेर शहर आने वाले परीक्षार्थियों के निजी चौपहिया वाहन आनासागर पुलिस चौकी से रीजनल कॉलेज चौराहा वैशालीनगर, माकड़वाली तिराहा से सेंट स्टीफन तिराहा से झलकारी बाई स्मारक से ग्लोबल तिराहे होते हुए जनाना अस्पताल और माकडवाली तिराहा की तरफ
शहर की तरफ आने वाले चौपहिया वाहन पुरानी चौपाटी, जवाहर रंगमंच से शास्त्री नगर रोड से जनाना की तरफ
-ब्यावर रोड व पड़ाव रामगंज क्षेत्र के वाहन जीसीए चौराहे से वकील एण्ड कम्पनी तिराहा से मार्टिण्डल ब्रिज से श्रीनगर रोड, राजा साइकिल, गुलाबबाड़ी फाटक होते हुए हाईवे की तरफ
-आदर्शनगर, अलवरगेट क्षेत्र के वाहन मार्टिण्डल ब्रिज से श्रीनगर रोड, राजासाइकिल, गुलाबबाड़ी फाटक होते हुए राजमार्ग निकले।

Home / Ajmer / Patwari Exam: पटवारी परीक्षा के बाद सड़कों पर उमड़े परीक्षार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो