scriptpics : परिन्दों के तीन दिवसीय bird faire का शानदार तरीके से हुआ आगाज – कैनवास पर दिखा सतरंगी संसार | Patrika News
अजमेर

pics : परिन्दों के तीन दिवसीय bird faire का शानदार तरीके से हुआ आगाज – कैनवास पर दिखा सतरंगी संसार

10 Photos
6 years ago
1/10

आनासागर झील की बारादरी पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिताअजमेर. फाल्गुन की मंद बयार के बीच परिन्दों की अद्भुत दुनिया देखने शुक्रवार को शहरवासी उमड़े। आनासागर झील में आए प्रवासी परिन्दों को आसमान में उड़ते और पानी में तैरते देख लोग रोमांचित हो उठे। जहां चितेरों ने पक्षियों और प्राकृतिक नजारों की खूबसूरती को कैनवास पर उकेरा। वहीं पक्षी प्रेमी सुदूर प्रांतों से आए मेहमानों के बारे में जानने और समझते दिखाई दिए। यह नजारे राजस्थान पत्रिका एवं जिला प्रशासन, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, मदस विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुए बर्ड फेयर-२०१८ के दौरान नजर आए।

2/10

तीन दिवसीय बर्ड फेयर के मौके पर विभिन्न स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। बच्चों ने अंतर्मन में तैरते विचारों को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा। उन्होंने आनासागर झील, अरावली पर्वतमाला, आसमान में उड़ते प्रवासी और देशी परिन्दों से जुड़ी पेंटिंग बनाई। प्रतियोगिता में शिवम स्कूल, ब्लॉसम स्कूल, सम्राट पब्लिक स्कूल, वंृदावन पब्लिक स्कूल, एचकेएच, सावन स्कूल, एमपीएस, सेंट्रल एकेडमी सहित अन्य संस्थाओं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता के विजेताओं को शीघ्र पुरस्कृत किया जाएगा।

3/10
4/10
5/10
6/10
7/10
8/10
9/10
10/10
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.