बोली जनता... नेताओं ने नहीं किया ये काम तो भुगतना होगा ये अंजाम
लाडपुरा सहित दस-बारह गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

अजमेर.
जिले के ग्राम लाडपुरा में रेलवे लाइन के 39 नम्बर अंडरपास का कार्य पिछले सात माह से बंद होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। लाडपुरा सहित दस-बारह गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
रास्ता बंद होने से परेशानी
लाडपुरा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। भूडोल सरपंच सुनीता रावत सहित ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता बंद होने से आसपास के गांव लाडपुरा, भूडोल, गुढ़ा, गोडिय़ावास, नौलखा, गवारड़ी, गगवाना, घूघरा, कायड़, छातड़ी व भूणाबाय, रसूलपुरा के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे लाइन के नीचे से होकर गुजर रही बिजली की लाइन को शिफ्ट किए जाने के कारण अंडरपास का कार्य बंद पड़ा है।
नहीं दे रहे ध्यान
ग्रामीणों की ओर से कई बार मांग करने व शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बिजली की लाइन को शिफ्ट कर अण्डरपास के रुका कार्य शुरू नहीं किया गया तो चुनावों को बहिष्कार किया जाएगा। सरपंच के साथ भवानी सिंह, राजूसिंह, शेरसिंह, रामनाथ, हरिसिंह, हनुमान सिंह सहित कई लोगों ने आक्रोश जताया।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज