scriptवैट कम करने की मांग को लेकर १० अप्रेल को पैट्रोल पंप बंद रहेंगे | Petrol pumps will be closed on April 10 to demand VAT reduction | Patrika News

वैट कम करने की मांग को लेकर १० अप्रेल को पैट्रोल पंप बंद रहेंगे

locationअजमेरPublished: Apr 09, 2021 12:08:08 am

Submitted by:

Dilip

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जयपुर के तत्वावधान में राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पर वर्तमान वैट दरों को कम कर पंजाब राज्य के बराबर करने और पूरे राज्य में समान बिक्री मूल्य करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर राज्य के सभी पेट्रोल पंप 10 अप्रेल को सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक बंद रहेंगे।

वैट कम करने की मांग को लेकर १० अप्रेल को पैट्रोल पंप बंद रहेंगे

वैट कम करने की मांग को लेकर १० अप्रेल को पैट्रोल पंप बंद रहेंगे

धौलपुर. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जयपुर के तत्वावधान में राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पर वर्तमान वैट दरों को कम कर पंजाब राज्य के बराबर करने और पूरे राज्य में समान बिक्री मूल्य करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर राज्य के सभी पेट्रोल पंप 10 अप्रेल को सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की बिक्री और खरीद भी बंद रहेगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देश में सबसे अधिक वैट और उस पर भी रोड सेस राजस्थान में वसूला जा रहा है। जिससे न केवल आम जनता, बल्कि समस्त पेट्रोल पंप व्यापारी पीडि़त हैं। इस बारे में राज्य सरकार को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन ना तो कोई सुनवाई हुई और ना ही कोई समाधान हो पाया है। इसके चलते राज्य के अन्य जिलों के साथ धौलपुर जिले के भी सभी पेट्रोल पंप भी आगामी 10 अप्रेल को बंद रहेंगे।
धौलपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष बौहरे महावीर सिंह शर्मा, सचिव जयंत मोदी, राजस्थान वैट एक्शन स्टीयरिंग कमेटी सदस्य विवेक सिंह बौहरा, धौलपुर वैट एक्शन स्टीयरिंग कमेटी अध्यक्ष रवि सिंह संधू, रोहिल सरीन, राकेश गोगना, जगमोहन बघेल, मुकेश दीक्षित, बसंत शर्मा, सोहन सिंह राणा, दीपक छारी, हरीश विधूड़ी, शैलेंद्र जैन, रूपेश शर्मा, संतोष मंगल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो