दिनभर लगता जाम पड़ाव स्थित निर्माणाधीन प्याऊ की आड़ में केसरगंज और प्लाजा निर्माण रोड के दोनों तरफ फुटपाथ पर अतिक्रमण हो रहा है। केसरगंज मार्ग पर नगर निगम के रैन बसरे तक फुटपाथ पर गाडि़या लोहार जमे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ प्लाजा सिनेमा रोड पर बेतरतीब ठेलों की भरमार है। इससे यहां दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं।

90 साल पुरानी प्याऊ पत्रिका टीम ने सोमवार को जब पड़ाव तिराहे का जायजा लिया तो निर्माणाधीन प्याऊ के ठीक पीछे 90 साल पुरानी प्याऊ मौजूद थी। यह प्याऊ कोई ओर नहीं बल्कि अजमेर के पहले म्यूनिसिपल कमिश्नर राय भजनलाल ने 1932 में बनवाई थी। जानकारों के मुताबिक प्याऊ में महिला बैठकर पानी पिलाती है। ऐसे में पुरानी प्याऊ का भी जीर्णोद्धार किया जा सकता है।
इनका कहना है... प्याऊ का निर्माण कार्य सड़क के बीच हो रहा है तो गलत है। निर्माण कार्य को देखकर उसको हटवाया जाएगा। सुशील कुमार, आयुक्त नगर निगम प्याऊ का निर्माण यातायात में बाधक साबित हो रहा है तो इस संबंध में नगर निगम प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है।
शमशेर खान, उप अधीक्षक यातायात अजमेर