scriptतीन गांवों में संक्रमण लेकर पहुंची पिकअप | Pickup reached transition in three villages | Patrika News

तीन गांवों में संक्रमण लेकर पहुंची पिकअप

locationअजमेरPublished: May 27, 2020 03:33:06 pm

Submitted by:

CP

अहमदाबाद से 17 लोग पिकअप में सवार होकर आए थेचिकित्सा विभाग की टीमों ने किया सर्वे, अब सैंपलिंग

अजमेर. गुजरात के अहमदाबाद से संक्रमण को सवार कर पहुंचने वाली पिकअप का खतरा अजमेर जिले के तीन गांवों तक फिर पहुंच गया है। इसी पिकअप गाड़ी में सवार भांवता निवासी दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसमें सवार अन्य परिवार लाडपुरा, सेठन एवं मकरेड़ा भी पहुंची है। ऐसे में इन गांवों में भी अब संक्रमण की आशंका उत्पन्न हो गई है। अजमेर जिले में प्रवासियों की ओर से कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढऩे का सिलसिला जारी भी जारी है। खासकर मुम्बई महाराष्ट्र एवं अहमदाबाद (गुजरात) से आने वाले मरीजों की संख्या इनमें सर्वाधिक है। शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित हो रहा है। तीनों गांवों में सर्वे के साथ सैंपलिंग की दरकारपिकअप में सवार होकर आए भांवता के अलावा लाडपुरा, सेठन एवं मकरेड़ा गांवों में सघन सर्वे के साथ रैण्डम सैंपलिंग की दरकार है। हालांकि इन परिवारों का अन्य लोगों से संपर्क कम ही रहा है। लेकिन पिकअप चालक के भी अन्य के संपर्क में रहने से खतरा कम नहीं हुआ है। खेत में ठहर गया था परिवारभांवता में कोरोना पॉजिटिव आए दोनों बच्चों के साथ माता-पिता एवं एक अन्य बच्चा पिकअप से सोमवार सुबह 4 बजे गांव में उतरा जहां से वे सभी अपने खेत में ही ठहर गए थे। गांव में अन्य परिवारों के संपर्क में आने के बजाय उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने के दौरान उन्होंने सूचना दी और जांच करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो