अजमेर. चेटीचंड का जुलूस अजमेर में ठाठ-बाट से निकला। इसमें भगवान झूलेलाल, भोलेनाथ, श्रीकृष्ण, हनुमानजी, राम दरबार सहित अन्य झांकियां सजाई गई। ट्रकों पर 60 झांकियों का जुलूस निकला। जुलूस दिल्ली गेट, नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, स्टेशन रोड, केसरगंज, डिग्गी चौक अन्य स्थानों से होकर निकला। जगह-जगह जुलूस का भव्य स्वागत हुआ। लोगों को शर्बत, ठंडाई, संतरा, केले, मिठाई, कुल्फी, बर्फ के गोले, आइसक्रीम वितरित की गई।
अजमेर. चेटीचंड का जुलूस अजमेर में ठाठ-बाट से निकला। इसमें भगवान झूलेलाल, भोलेनाथ, श्रीकृष्ण, हनुमानजी, राम दरबार सहित अन्य झांकियां सजाई गई। ट्रकों पर 60 झांकियों का जुलूस निकला। जुलूस दिल्ली गेट, नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, स्टेशन रोड, केसरगंज, डिग्गी चौक अन्य स्थानों से होकर निकला। जगह-जगह जुलूस का भव्य स्वागत हुआ। लोगों को शर्बत, ठंडाई, संतरा, केले, मिठाई, कुल्फी, बर्फ के गोले, आइसक्रीम वितरित की गई।