अजमेर

तंग गलियां, कैसे पहुंचे दमकल!……….

5 Photos
Published: December 10, 2019 12:58:44 pm
1/5

अजमेर. अजमेर के दरगाह बाजार और आस-पास की तंग गलियों में बनी ऊंची-ऊंची इमारतों में यदि कभी दिल्ली जैसा हादसा हो जाए तो वहां तक किसी भी कीमत पर दमकल नहीं पहुंच सकती है। स्थिति यह है कि दरगाह क्षेत्र में कई गलियां तो दो-तीन फीट की है। ऐसे में वहां पर बड़ी और छोटी दोनों तरह की दमकल नहीं पहुंच सकती है। हालांकि तंग गलियों के चलते अजमेर के अग्नि शमन विभाग ने फायर फाइटिंग बाइक भी मंगा ली है, लेकिन इमारतें काफी ऊंची-ऊंची होने के कारण यह नाकाफी साबित होती है।

2/5

अजमेर के दरगाह बाजार और आस-पास की तंग गलियों में बनी ऊंची-ऊंची इमारतों में यदि कभी दिल्ली जैसा हादसा हो जाए तो वहां तक किसी भी कीमत पर दमकल नहीं पहुंच सकती है।

3/5

स्थिति यह है कि दरगाह क्षेत्र में कई गलियां तो दो-तीन फीट की है।

4/5

स्थिति यह है कि दरगाह क्षेत्र में कई गलियां तो दो-तीन फीट की है। ऐसे में वहां पर बड़ी और छोटी दोनों तरह की दमकल नहीं पहुंच सकती है।

5/5

हालांकि तंग गलियों के चलते अजमेर के अग्नि शमन विभाग ने फायर फाइटिंग बाइक भी मंगा ली है, लेकिन इमारतें काफी ऊंची-ऊंची होने के कारण यह नाकाफी साबित होती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.