अजमेर

Pics : आसमान से बरसत है रंग ख्वाजा के घर अंगना…

7 Photos
Published: June 11, 2019 12:32:54 pm
1/7

अजमेर. शादियाने और तोप की आवाज के बीच ‘आसमान से बरसत है रंग ख्वाजा के घर अंगना...’ जैसे सूफियाना कलामों पर झूमते अकीदतमंद। जन्नती दरवाजे से गुजर कर जियारत करने की होड़ और दुआओं में उठे हजारों हाथ।गरीब नवाज के पीरो मुर्शिद ख्वाजा उस्मान हारूनी के उर्स के मौके पर सोमवार को यह नजारा रहा।

2/7

कुल की रस्म के दौरान दरगाह में शादियाने बजाए गए, बड़े पीर की पहाड़ी से तोप दागी गई। इससे पहले महफिलखाने में सुबह 11 बजे दरगाह दीवान के पुत्र नसीरुद्दीन की सदारत में कुल की महफिल शुरू हुई।

3/7

कुल की रस्म के दौरान दरगाह में शादियाने बजाए गए, बड़े पीर की पहाड़ी से तोप दागी गई। इससे पहले महफिलखाने में सुबह 11 बजे दरगाह दीवान के पुत्र नसीरुद्दीन की सदारत में कुल की महफिल शुरू हुई।

4/7

सुबह 9 बजे महाना छठी की दुआ के वक्त दरगाह परिसर खचाखच भर गया। इस दौरान शिजराख्वानी हुई। खुद्दामें ख्वाजा ने मुल्क में अमन-चैन और अच्छी बारिश की दुआ की।

5/7

दुआ में उठे हाथ

6/7

उर्स के मौके पर आहता-ए-नूर में भी महफिल हुई। खादिम एस.एफ.हसन चिश्ती ने बताया कि महफिल की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान शरीफ से हुई। नात-मनकबत के नजराने पेश किए गए। शाही कव्वालों ने ख्वाजा साहब और उनके गुरु के शान में कलाम पेश किए। ख्वाजा उस्मान हारूनी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

7/7

उर्स में उमड़ी भीड़ के कारण दरगाह क्षेत्र में जगह-जगह जाम की सी स्थिति रही। डिग्गी चौक, पन्नीगरान चौक, लंगरखाना गली, नला बाजार, फूल गली, दरगाह बाजार, अंदरकोट आदि क्षेत्रों में ज्यादा भीड़ रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.