scriptPIE Camp: Dance steps training on Patrika summer camp | PIE Camp: अजमेराइट्स सीख रहे यह शानदार डांस, देखिए इनका हुनर | Patrika News

PIE Camp: अजमेराइट्स सीख रहे यह शानदार डांस, देखिए इनका हुनर

locationअजमेरPublished: May 26, 2023 10:02:32 am

Submitted by:

raktim tiwari

बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों का सैलाब उमड़ा। सभी में मनपसंद कोर्स में खुद को तराशने का जज्बा नजर आया।

Dance steps training on Patrika summer camp
Dance steps training on Patrika summer camp

शहरवासियों की कुछ नया सीखने की चाहत को पंख लग गए। जोश, उत्साह और उल्लास के साथ प्रतिभागियों ने पत्रिका इन एज्यूकेशन तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में शुरू हुए समर कैंप-2023 में कदम बढ़ाए। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों का सैलाब उमड़ा। सभी में मनपसंद कोर्स में खुद को तराशने का जज्बा नजर आया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.