अजमेरPublished: May 26, 2023 10:02:32 am
raktim tiwari
बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों का सैलाब उमड़ा। सभी में मनपसंद कोर्स में खुद को तराशने का जज्बा नजर आया।
शहरवासियों की कुछ नया सीखने की चाहत को पंख लग गए। जोश, उत्साह और उल्लास के साथ प्रतिभागियों ने पत्रिका इन एज्यूकेशन तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में शुरू हुए समर कैंप-2023 में कदम बढ़ाए। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों का सैलाब उमड़ा। सभी में मनपसंद कोर्स में खुद को तराशने का जज्बा नजर आया।