शहर से केवल 15 किलोमीटर दूर स्थित भूडोल में बीसलपुर पाइप लाइन से सप्लाई होती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की योगी बस्ती, रेगर मोहल्ला और वाल्मीकि बस्ती सहित कई मोहल्लों में पाइप लाइन नहीं है। कहीं है तो वहां तक पानी नहीं पहुंचता। गांव में लगे हैडपंप भी खराब पड़े हैं, जिनके इस दौरान सुधरने की उम्मीद भी नहीं है। इस स्थिति में ग्रामीणों को दूरदराज से पानी लाना पड़ता है। वहीं टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है। सर्वाधिक परेशानी मवेशियों को होती है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हुआ है।
पाइप लाइन ही नहीं है
गांव में 200-250 घरों में पानी का इंतजार है। मेघवंशी मोहल्ले में पाइप लाइन नहीं है। काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। हैंडपंप भी खराब पड़ा है। टैंकरों का सहारा लेना पड़ता है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा।
– गोवर्धन नाथ, ग्रामीण आधे गांव में पानी नहीं
आधे गांव में पानी की सप्लाई नहीं होती है। लॉकडाउन के कारण पानी के टैंकर भी नहीं आ रहे। मवेशियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। 500-600 रुपए का टैंकर आता है। गर्मी में तो मनमाफिक रेट वसूलते हैं।
– कैलाशनाथ, ग्रामीण
दो वर्ष पहले आता था पानी कई कॉलोनियों में पाइप लाइन तो है लेकिन पानी नहीं आता है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी बताया, लेकिन समस्या का आजतक समाधान नहीं हो रहा है।
– रामरतन, पूर्व उप सरपंच भूडोल