scriptकोरोना के कारण पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम बंद | Pipeline shifting stopped due to corona | Patrika News

कोरोना के कारण पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम बंद

locationअजमेरPublished: Apr 05, 2020 05:00:37 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर शिफ्ट करनी है यूटिलिटी 297 लाख रुपए की लागत से होगा काम

ajmer hindi news

जलापूर्ति सुचारु करने के लिए 8 इंच की नई पाइप लाइन

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एलिवेटेड रोड के लिए पानी की पाइपलाइन को शिफ्ट का काम शुरू होते ही बंद हो गया है। अब लॉकडाउन के बाद ही काम शुरू होगा। हालांकि, एलिवेटेड रोड का काम भी बंद पड़ा है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के बाद से लॉकडाउन जारी है। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। पाइपलाइन मार्टिण्डल ब्रिज से गांधी भवन, भैंसा कॉम्पलेक्स, आगरा गेट व सुभाष उद्यान पहुंच रही है। 24 इंच की पाइपलाइन को एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते गांधी भवन से आगरा गेट तक शिफ्ट किया जाना है। ठेकेदार ने पाइप मंगाकर 150 एमएम का कुछ हिस्सा शिफ्ट किया था। इसके बाद 21 मार्च से ही काम बंद पड़ा है। जहां पर ऐलिवेटेड रोड के पिलर बनने हैं, वहां से पाइपलाइन को शिफ्ट किया जाना है। इस पर 297.40 लाख रुपए खर्च होंगे। यह काम छह माह में पूरा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो