अजमेर

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर फिसला विमान, पहुंचे अजमेर से एसपी-कलक्टर

विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलने की सूचना मिली। इससे जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

अजमेरJun 28, 2022 / 05:38 pm

raktim tiwari

kishangarh airport ajmer

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मंगलवार को विमान फिसल गया। सूचना मिलते ही कलक्टर अंशदीप, एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे।अजमेर-किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड और एम्बुलैंस को भी तत्काल भेजा गया। मॉक ड्रिल का हिस्सा होने से सबने राहत की सांस ली
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर दोपहर को विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलने की सूचना मिली। इससे जिला प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी तत्काल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। अजमेर और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड, एम्बुलैंस को भी भेजा गया। विमान के रनवे पर फिसलने को देखते हाई अलर्ट जारी किया गया।
मॉक ड्रिल का हिस्सा
एयरपोर्ट पर विमान फिसलने की सूचना मॉक ड्रिल का हिस्सा थी। यह समय-समय पर आयोजित होती रहती है। किशनगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने 2013 में किया था। जबकि शुभारंभ करीब तीन साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। यह अत्याधुनिक एयरपोर्ट है। यहां से दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, उदयपुर और अन्य शहरों के लिए फ्लाइट चलती हैं।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c29kl

सांख्यिकी अधिकारी भर्ती : काउंसलिंग29 से
अजमेर. सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021 के तहत विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 29 और 30 जून को राजस्थान लोक सेवा आयोग में होगी। सचिव एच.एल. अटल ने बताया कि 29 जून को रोल नंबर 100006 से 106095 और 30 जून को रोल नंबर 106119 से 112103 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग सुबह और शाम के सत्र में होगी।

विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों ) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल-निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति ) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थिति देनी होगी। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को पृथक बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा। विस्तृत आवेदन पत्र, काउंलिंग पत्र, निर्धारित प्रपत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.