script3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखने के लिए ढीली करनी होगी जेब | Pockets will have to be loose to see 3-D projection mapping show | Patrika News

3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखने के लिए ढीली करनी होगी जेब

locationअजमेरPublished: Oct 04, 2021 10:01:23 pm

Submitted by:

bhupendra singh

30 रूपए वयस्क और 12 साल तक के बच्चों का टिकट 10 रूपए

ajmer

ajmer

अजमेर. किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) रेस्ट हाऊस सोसायटी ने 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो देखने के लिए शहरवासियों तथा पर्यटकों को जेब ढीली करनी होगी। निविदा की तय शर्तों के अनुसार वयस्क व्यक्ति का टिकट 30 रूपए एवं 3 से 12 साल तक के बच्चों का टिकट 10 रूपए निर्धारित किया है। 3 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
पार्किग के लिए प्रति घंटा शुल्क
वाहन पार्किंग की दरें भी तय कर दी गई है। पार्किंग में खड़े किए गए वाहनों से प्रति घंटा शुल्क वसूला जाएगा। चार पहिया वाहन के लिए 25 और दो पहिया वाहन के लिए 10 रूपए प्रति घंटा शुल्क होगा। वाहन पार्किंग का भी भुगतान करना होगा। टिकट व वाहन पार्किग से कमाई कईएम सोसायटी करेगी।
सरकारी चुप्पी के बीच राजस्व कर्मियों का धरना-अनशन जारी
टोंक जिले के पटवारी गिरदावरों ने दिया धरना
अजमेर. सात सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व सेवा परिषद का राजस्व मंडल बाहर धरना और आमरण अनशन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पटवार संघ अजमेर के जिलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया की सरकार की तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं। सोमवार को धरना प्रदर्शन में टोंक जिले के राजस्व कर्मी शामिल हुए। धरने में तहसीलदार संघ से सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, अरविंद कविया, प्रीति चौहान व शीला चौधरी, अजमेर पटवार संघ टोंक पटवार संघ अध्यक्ष हीरालाल यादव और टोंक कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष रामदास माली आदि कर्मचारी शामिल हुए।
वहीं पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र निम्मीवाल का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।
खुले में दे रहे धरना

राजस्व कर्मी राजस्व मंडल के बाहर सड़क किनारे फुटपाथ पर धरना दे रहे है। इनमें बड़ी संख्या में महिला कार्मिक भी शामिल हैं। धूप तेज होते ही धरनार्थी इधर-उधर होकर पेड़ या अन्य किसी छाया वाले स्थान को तलाशते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो