रोडवेज बस स्टैंड के सामने होटल आर्या पर रविवार रात फायरिंग की घटना हुई थी। आदर्श नगर रामकृष्ण आश्रम निवासी यशोवर्धन पुत्र प्रदीप शैली ने सिविल लाइंस थाने में योगेश (बिट्टू) यादव तथा सोनू (सुशील यादव) द्वारा देशी कट्टे से फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई।
फायरिंग के बाद भागे जयपुर सीओ नार्थ छवि शर्मा ने बताया कि योगेश (बिट्टू) यादव तथा सोनू (सुशील यादव) सहित दिनेश गुर्जर आर्या होटल पर देशी कट्टे से फायरिंग के बाद बलीनो कार से जयपुर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और एडिशनल एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम ने मोर्चा संभाला।
जयपुर से किया गिरफ्तार सिविल लाइंस थाना पुलिस सहित स्पेशल टीम सोमवार को आरोपी योगेश और सुशील यादव की तलाश में जुटी रही। फायरिंग की घटना के बाद नाकाबंदी कराई गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर स्पेशल टीम ने नृसिंहपुरा फाॅयसागर रोड निवासी सुशील यादव उर्फ सोनू (34)पुत्र राधेश्याम यादव तथा माली मोहल्ला फाॅयसागर रोड निवासी दिनेश गुर्जर (34) पुत्र जगदीश गुर्जर को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 1 कारतूस के खोल सहित बलीनो कार बरामद की।