script2 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा | Police arrested the accused who was absconding for 2 years | Patrika News

2 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

locationअजमेरPublished: Sep 21, 2021 12:24:23 am

Submitted by:

Dilip

कुख्यात बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन को पुलिस से छुड़ाने में की थी मदद, लालोनी मोड़ से हुई गिरफ्तारी, 9 मुलजिम पहले ही किए जा चुके हैं गिरफ्तार

2 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

2 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बाड़ी. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कंचनपुर थाना पुलिस ने विगत 2 वर्षों से फरार चल रहे अपराधी कल्याण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी कंचनपुर थाना के लालोनी मोड़ से की गई है।थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 3 पीडीपीपी एवं कई धाराओं में फरार चल रहे आरोपी कल्याण सिंह पुत्र रामदयाल गुर्जर निवासी लालोनी थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। वहीं 9 साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2019 में मोबाइल द्वारा सूचना मिली कि गांव बुधुआ का नगला में ओमवीर उर्फ लादेन पुत्र बने सिंह गुर्जर निवासी लालोनी ने गांव में आकर लूटपाट व मारपीट की है। गांव वालों ने उसे हथियार के साथ पकड़ लिया है। जिस पर कांस्टेबल रामनिवास, ओमप्रकाश, नरेंद्र, सुनील एवं चालक गिर्राज ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस को ओमवीर उर्फ लादेन घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसके चारों तरफ भीड़ लगी हुई थी। एएसआई ने उसे सरकारी पुलिस जीप में बिठा लिया। ग्रामीणों ने बदमाश लादेन से मिले हथियारों को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने द्वारा लादेन को मय हथियारों के साथ गिरफ्तार किया और उसे लालोनी के रास्ते कंचनपुर थाने ले जाने लगे तो मठ लालोनी के रास्ते पर मोड़ पर ही 30 से 40 महिला पुरुषों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस जीप पर पत्थर एवं लाठियों से वार कर दिया और लादेन को छुड़ाकर ले गए। साथ ही हथियारों को भी छीन लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो