बाड़ी वृत्ताधिकारी मनीष शर्मा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं से वार्ता की। उन्हें आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत होकर अपनी शिक्षा ग्रहण करें। यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर अथवा पुलिस थाने के नंबर पर संपर्क करें। पुलिस जाप्ता उनकी मदद के लिए तैयार रहेगा। साथ ही सूचना देने वाले की पहचान भी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
सीओ मनीष शर्मा के नेतृत्व में महिला विंग का गठन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई, जो विद्यालय खुलने तथा छुट्टी के समय गश्त करेंगी। साथ ही औचक गश्त भी करेंगी। इस अवसर पर बुधवार को महिला पुलिस कमांडो ने गल्र्स स्कूल के इर्द-गिर्द तथा ट्यूशन केंद्रों के निकट दिन भर गश्त की। बेटियों को सुरक्षा की गारंटी दी।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन से सभी सीसीटीवी कैमरे तुरंत दुरुस्त कराने की बात कही। साथ ही प्रमुख चौराहों एवं ऐसे रास्तों जहां पर ट्यूशन केंद्र के अलावा बड़ी संख्या में छात्राओं का आना-जाना रहता है। वहां भी सीसीटीवी लगाए जाने को कहा। वहीं ट्यूशन संचालकों को भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
इनका कहना है
मनीष शर्मा, वृत्ताधिकार