रैली को देखने के लिए हर चौराहे पर लोगों की भीड़ रही। आयोजन समिति के सुरेश वैष्णव ने बताया कि वाहन रैली रविवार को आशापुरा माता मंदिर से शुरू हुई। रैली की व्यवस्था को लेकर हर चौराहा पर पुलिस बल तैनात रहा। रैली का विविध संगठनों ने स्वागत द्वार लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
READ MORE : पुष्कर के स्ट्रीट डॉग के पासपोर्ट बनाकर विदेशी युगल ले गया जर्मनी रैली उदयपुर रोड से प्रारम्भ होकर ब्रह्मानन्दजी की बगीची, मेवाडी गेट, भारत माता मंदिर, पाली बाज़ार, चांग गेट, गुरु गोविंद सिंह सर्किल, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, महादेवजी की छत्री, भारत माता मंदिर होते हुए सुभाष उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में विधायक शंकरसिंह रावत, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा, सभापति नरेश कनौजिया समेत बडी संख्या में पार्षद एवं विविध संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे। रैली के प्रति लोगों में इतना उत्साह था कि रैली का प्रथम छोर चांगगेट एवं अंतिम छोर एकता सर्किल तक नजर आ रहा था।
READ MORE : पुलिस पर हमले के आरोपियों को पकड़ने गए पुलिस दल पर हमला ड्रोन से रही नजर शहर में वाहन रैली को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए। इस दौरान व्यवस्था को लेकर ड्रोन कैमरों से नजर रही। इसके लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की है। इसके अलावा आरएसी की एक कम्पनी को व्यवस्था के लिए लगाया गया है।
प्रशासन रहा चौकस सुरक्षा को लेकर दुपहिया तिरंगा वाहन रैली के दौरान उपखण्ड प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चौबंद रही। इस दौरान उपखंड अधिकारी राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा, आईपीएस सुमित मेहरडा, सीआई संजय शर्मा, सदर सीआई सुरेंद्र सिंह जोधा, जवाजा एसएचओ मानवेद्र सिंह तैनात रहे।
कई जगह हुआ स्वागत श्री माहेश्वरी सेवा संगठन की ओर से वाहन रैली का श्रद्धानंद बाजार स्थित श्री माहेश्वरी भवन के सामने इत्र और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। मंत्री श्रीकांत बिहानी ने बताया कि स्वागत के दौरान समाज के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष पुनीत टवाणी, उपाध्यक्ष कुश मूंदड़ा, मंत्री श्रीकांत बिहानी, उपमंत्री अवतार काबरा, कार्यकारिणी सदस्य आशीष झंवर, नितेश मालू, भरत मंत्री, अभिषेक राठी, पीयूष मनिहार, तरुण कांकाणी, उमेश झंवर, माहेश्वरी पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु हेड़ा, मंत्री दिलीप जाजू, कार्यकारिणी सदस्य महेश चितलांगया, सुशील कुमार झंवर मौजूद थे।
चांगगेट, आर्य समाज चौराहा, मालियान चौपड, तेलियान चौपड, सुनारान चौपड, एकता सर्किल, अजमेरी गेट सहित अन्य स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली का पंचायत समिति सदस्य आनंदसिंह सुरडिय़ा के नेतृत्व मे साकेत नगर चौराहे पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
युवराज सिंह, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, चिम्मन सिंह, प्रेम सिंह, सौहदान सिंह आदि मौजूद रहे। वाहन रैली का राजपुरोहित सेवा समिति की ओर से भगत चौराहा पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। अध्यक्ष मनीषपाल सिंह, सचिव राजेंद्रसिंह, महासचिव मूलसिंह, अचलसिंह, भीमसिंह, राजेंद्रसिंह, भूपेंद्रसिंह, किशनसिंह, राजूसिंह, समीरसिंह, दीक्षितसिंह, जितेंद्रसिंह, दलपतसिंह, जगदीशसिंह, रघुवीरसिंह मौजूद रहे।