दरअसल पुलिस पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने शुक्रवार देर शाम ग्राम रामथला गए पुलिस दल पर आरोपियों समेत उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। हमले में सावर थाना प्रभारी व एक सिपाही के चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
READ MORE : थाने में की थी युवक से मारपीट, चारों पुलिसकर्मी निलम्बित पुलिस के अनुसार कुछ माह पहले टोंक जिले के ग्राम रामथला निवासी बजरी माफिया अजमेर जिले के ग्राम बाजटा के पास खारी नदी में अवैध बजरी खनन कर रहे थे। अवैध बजरी पर कार्रवाई करने मौके पर पहुंची सावर थाना पुलिस के साथ आरोपियों ने मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचा दी। पुलिस ने मामले में लिप्त कई जनों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में नामजद मामला दर्ज किया।
READ MORE : पुलिस को देख बढ़ाई कार की स्पीड, धरदबोचे इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की लोकेशन शुक्रवार देर शाम क्षेत्र के ग्राम बाजटा के पास आई। इस पर देर शाम सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डे मय पुलिस जाप्ता सरकारी व निजी वाहन लेकर बाजटा पहुंचे। यहां पुलिस को देख आरोपी पुलिस के वाहन को ओवरटेक कर अपने वाहन में भागने लगे।
पुलिस टीम पीछा करती हुई आरोपियों के गांव रामथला पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी अपने घरों में जा छिपे और वाहन को रास्ते में फंसा दिया। इस पर सावर थाना प्रभारी पाण्डे सहित पुलिसकर्मी अपने वाहनों से नीचे उतर गए। इसी दौरान मौका देख आरोपियों समेत उनके समर्थकों ने पुलिस पर लाठियों से हमला बोल दिया।
हमले में सावर थाना प्रभारी पाण्डे व सिपाही मनोज कुमार के चोटें आईं। हमलावरों ने पुलिस दल की निजी कार में तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद हमलावार मौके से भाग गए।
इसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी घनश्याम शर्मा, केकड़ी पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह आदि आला अधिकारी पुलिस लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटना को लेकर देवली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
घायल थाना प्रभारी पाण्डे व सिपाही मनोज को सावर हॉस्पीटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। समाचार लिखे जाने रात 10 बजे तक पुलिस के आला अधिकारी मय जाप्ते रामथला गांव सहित क्षेत्र में फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटे थे।
READ MORE : दुखद... जान बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, हार गया इनका कहना हैं... सावर थाना प्रभारी मय पुलिस जाप्ते के पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे शुक्रवार देर शाम ग्राम बाजटा व रामथला के बीच गए थे। इस दौरान पुराने मामले में लिप्त आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डे व सिपाही मनोज कुमार के चोटे आई हैं। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी