अजमेर

केकड़ी क्षेत्र में 86.28 फीसदी मतदान, 60,770 वोट पड़े

सोमवार रात सभी 22 ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच के चुनाव नतीजे हुए घोषित,सर्वाधिक मानखंड व सबसे कम जूनिया में हुआ मतदान, कोरोना के चलते तमाम पाबंदियों के बावजूद हर आयु वर्ग के वोटरों में दिखा उत्साह

अजमेरSep 29, 2020 / 01:31 am

suresh bharti

केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जूनियां में मतदान को लेकर लगी कतार।

अजमेर/केकड़ी. पंचायतीराज के चुनाव में कोरोना का भय मतदान में नहीं दिखा। गांव की सरकार चुनने के लिए केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को हुए मतदान में ग्रामीणों में जबरदस्त जोश नजर आया।
कोरोना संक्रमण के चलते लगाई पाबंदियों के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नजर नहीं आई। अधिकतर स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी। यहां 22 ग्राम पंचायतों में कुल 96 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ। सरपंच के लिए कुल 134 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं 146 वार्डपंचों के लिए 429 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। कई ग्राम पंचायतों में 36 वार्डपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
मानखंड में सर्वाधिक व सबसे कम जूनियां में मतदान

सुबह साढ़े सात बजने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर चहल-पहल शुरू हो गई, दोपहर बाद मतदान में तेजी आई जो मतदान समाप्ति तक बनी रही। मतदान में केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 86.12 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 70431 मतदाता है, जिनमें से 60,652 ने वोट डाला। सबसे ज्यादा मतदान ग्राम पंचायत मानखण्ड में 95.24 प्रतिशत एवं सबसे कम ग्राम पंचायत जूनियां में 80.33 प्रतिशत हुआ।
हर आयु वर्ग के वोटरों में दिखा उत्साह

मतदान के प्रति युवा वर्ग व महिलाओं में विशेष आकर्षण नजर आया। बुजुर्ग व दिव्यांगजन लाठी के सहारे अथवा परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचे। प्रशासन ने इस बार दिव्यांगों को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए दिव्यांग रथ उपलब्ध कराए थे। मतदान केन्द्रों पर छोटे बच्चों को गोद में लिए महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था। उम्मीदवारों के समर्थक पूरे दिन अधिक से अधिक मतदान की कवायद में जुटे रहे। मतदाताओं को मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से लाने ले जाने में लगे हुए थे।
चौकस रहा प्रशासन

राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के निदेशक एवं चुनाव पर्यवेक्षक भंवर सिंह सांदू, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, कार्यवाहक तहसीलदार भींवराज परिहार, सावर नायब तहसीलदार दुर्गालाल सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर जाकर चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी बृजेश मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी मय पुलिस जाप्ता लगातार पेट्रोलिंग कर मतदान की स्थिति पर नजर बनाए रखी। मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस का माकूल प्रबंध दिखाई दिया। इसके अलावा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।
चार जगह बदलनी पड़ी मशीन

मतदान के दौरान तकनीकी खराबी के चलते चार स्थानों पर ईवीएम मशीनें बदलनी पड़ी। मेवदाकलां में 1 एवं जूनियां में 2 ईवीएम मशीनों को मॉक पोल से पहले एवं लसाडिय़ा में ईवीएम मशीन को वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले बदलना पड़ा। निमोद में पोलिंग ऑफिसर की तबियत खराब होने के कारण उनके स्थान पर रिजर्व अधिकारी को लगाया गया।
कोरोना संक्रमितों ने भी किया मतदान

इन चुनावों में 11 कोरोना संक्रमित मतदाताओं में से 4 ने मतदान किया। केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के बघेरा में 1, कादेड़ा में 2 एवं जूनियां में 1 कोरोना संक्रमित ने पीपीई किट पहन कर मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। इन्हें सबसे अंत में मतदान करने दिया गया। मतदान से पहले मतदान केन्द्र पर मौजूद सभी कार्मिकों ने सुरक्षा के आवश्यक उपाय अपनाए। शेष 7 मतदाताओं ने मतदान के लिए लिखित में मना कर दिया।
मतदान प्रतिशत पर एक नजर

निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायत अजगरा में 89.21 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 1817 में से 1621 ने वोट डाले। बघेरा में 81.41 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 6989 में से 5690 ने वोट डाले। भरांई में 92.18 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2186 में से 2015 ने मतदान किया। भीमड़ावास में 91.59 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2580 में से 2363 ने वोट डाले। देवगांव में 82.58 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 4718 में से 3896 ने मताधिकार को प्रयोग किया।
इसी प्रकार जूनियां में 80.33 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 4428 में से 3557 ने वोट डाले। कादेड़ा में 80.80 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 6860 में से 5543 ने वोटिंग की। कालेड़ा कृष्णगोपाल में 86.47 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2358 में से 2039 ने मतदान किया। कणौंज में 82.91 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2944 में से 2441 ने वोट डाले। खवास में 84.72 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 3586 में से 3038 लोगों ने मतदान किया।
इसी प्रकार कोहड़ा में 89.38 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2118 में से 1776 ने वोट डाले। लल्लाई में 90.51 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 3435 में से 3109 ने वोट डाले। लसाडिय़ा में 90.69 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 3127 में से 2836 ने मतदान में हिस्सा लिया। मानखण्ड में 95.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2587 में से 2464 लोगों ने मतदान किया।
इसी तरह मेवदाकलां में 86.43 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 3015 में से 2606 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मोलकिया में 91.24 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 2499 में से 2280 ने वोट डाले। नायकी ग्राम पंचायत में 89.96 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 2132 में से 1918 ने वोट डाले। निमोद में 87.73 प्रतिशत वोटिंग हुई। यहां 2273 में से 1994 ने मतदान किया। प्रान्हेड़ा में 87.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2902 में से 2532 ने वोट डाले।
इसी प्रकार रामपाली में 88.13 प्रतिशत वोट पड़े। यहां 2123 में से 1871 ने वोट डाले। सलारी ग्राम पंचायत में 86.47 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 3275 में से 2832 ने वोट डाले। सरसड़ी में 90 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2479 में से 2231 ने मताधिकार का प्रयोग किया।
…………………………………………………………………………………………………….

केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के निर्वाचित सरपंच

ग्राम पंचायत अजगरा में हरिराम, ग्राम पंचायत बघेरा में लालाराम जाट, भरांई में समोक देवी, भीमड़ावास में धनराज चौधरी, देवगांव में गौतम देवी सुवालका, जूनियां में कृष्ण गोपाल सैन, कादेड़ा में रेखा जादम व कालेड़ा कृष्णगोपाल में हंस कंवर ने सरपंच का चुनाव जीत लिया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कणौंज में महावीर मीणा,खवास में उर्मिला न्याती, कोहड़ा में श्रवणलाल बलाई, लल्लाई में मधुकंवर राठौड़, लसाडिय़ा में गीता देवी, मानखण्ड़ में लाली देवी बैरवा व मेवदाकलां में शंकरलाल बलाई ने सरपंच पद का चुनाव जीता।
इसी तरह ग्राम पंचायत मोलकिया में धनराज जाट, नायकी में लाभचन्द बलाई, निमोद में सुशीला मेरोठा, प्रान्हेड़ा में लाडादेवी खटीक, रामपाली में सीमा देवी, सलारी में सीमा जाट व ग्राम पंचायत सरसड़ी में सोनू लोढ़ा सरपंच पद पर निर्वाचित घोषित की गई। मतदान के कुछ घंटों बाद ही वोटों की गिनती का काम शुरू कर दिया गया था।


Home / Ajmer / केकड़ी क्षेत्र में 86.28 फीसदी मतदान, 60,770 वोट पड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.