script1660 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान | Polling will be held at 1660 polling stations | Patrika News

1660 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

locationअजमेरPublished: Nov 16, 2020 08:03:05 pm

Submitted by:

bhupendra singh

18 सहायक मतदान केन्द्र भी बनाएजिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव

panchayat elections - पंचायत चुनाव 67 उम्मीदवार मैदान में

panchayat elections – पंचायत चुनाव 67 उम्मीदवार मैदान में

अजमेर.पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में 1660 मतदान केन्द्र poling booth बनाए हैं। इनके अलावा 18 सहायक मतदान केन्द्रों का भी अनुमोदन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 11,सावर,केकड़ी एवं सरवाड़ में 2-2 तथा मसूदा में एक सहायक मतदान केन्द्र है।
प्रथम चरण
पंचायत समिति भिनाय, केकड़ी,सरवाड़ तथा सावर में चुनाव होंगे। भिनाय में 142, केकड़ी में 96, सरवाड़ में 108 तथा सावर मे 80 सहित कुल 426 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। 6 सहायक मतदान केन्द्रों पर वोड डाले जाएंगे।
द्वितीय चरण
पंचायत समिति पीसांगन,अजमेर ग्रामीण तथा श्रीनगर में चुनाव होंगे। पीसांगन में 134 मतदान केन्द्र,अजमेर ग्रामीण में 237 मुख्य मतदान केन्द्र तथा 11 सहायक मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। श्रीनगर में 133 मतदान केन्द्रों सहित द्वितीय चरण में 515 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
तृतीय चरण
पंचायत समिति जवाजा व मसूदा में मतदान होगा। इनमे जवाजा के 206 तथा मसूदा के 210 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया जाएगा। कुल 416 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे।

चतुर्थ चरण
चतुर्थ चरण में अराई व किशनगढ़ पंचायत समिति में मतदान होगा। अराई में 112 तथा किशनगढ़ में 184 मतदान केन्द्र सहित 296 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे।
पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण
सहायक मतदान केन्द्र
पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत दौराई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 16 में 68, कमरा संख्या 17 में 68बी,कमरा संख्या 18 में 69,घूघरा के राजकीय विधि महाविद्यालय के कक्षा कक्ष संख्या 7 में 95, हाथीखेडा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 7 में 111, कमरा संख्या 8 में 111बी, कमरा संख्या 10 में 112, तथा कमरा संख्या 11 में 112बी, सेंदरिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 7 में 207,सोमलपुर की शहीद हवलदार देवी खान कायमखानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 11 में 251 तथा कानस के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में 130,सहायक मतदान केन्द्र स्थापित होंगे। पंचायत समिति सरवाड़ की टांटोटी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 4 में 14, हिंगोनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 17 में 63,पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत सावर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 30 में 70,घटियाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 21 में 27,पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत जूनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या 14 में 29, निमोद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरा संख्या एक में 79, तथा पंचायत समिति मसूदा की बरल ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरल द्वितीय के कमरा संख्या 25 में 202,सहायक मतदान केन्द्र स्थापित होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो