उनकी हिदायत का उस पर कोई असर नहीं हुआ। एक दिन जब परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे तो आरोपी युवक ने युवती को मोबाइल पर कॉल कर शादी का दबाव बनाया और मना करने पर समाज में बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद उसने युवती का अश्लील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया।
READ MORE : बिटिया को जितानी थी नौकरी की दौड़, जिंदगी की दौड़ हार बैठे परिवार के लोगों ने उलाहना दिया तो कई तरह के आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी भी दी। अश्लील फोटो व वीडियो के बारे में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर पूरे परिवार को खत्म करने एवं मौका मिलते ही युवती का अपहरण कर भगा ले जाने और जान से मारने की धमकियां भी दी।
जब उसकी धमकियों का युवती और परिवार के सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और युवती शादी को राजी नहीं हुई तो उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिए। इस पर पीडि़ता की मां ने पुलिस को शिकायत दी।
READ MORE : नहीं देखें होंगे इतने छोटे दूल्हा-दुल्हन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट व भादसं की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया, जहां न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। इस पर उसे जेल भेज दिया गया।