पॉश इलाके बदहाल. .बंद लाइट, सड़क-नालों का बुरा हाल
अजमेरPublished: Jul 10, 2023 12:09:51 am
एलआईसी कॉलोनी की गलियाें के नाले क्षतिग्रस्त, सड़कों पर गड्ढे, गलियों में अंधकार
वैशाली नगर क्षेत्र से सटी एलआईसी कॉलोनी बदहाली का शिकार है। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र में नालियां टूटी पड़ी हैं, नालों का कचरा सालों से नहीं निकाला गया है।


पॉश इलाके बदहाल. .बंद लाइट, सड़क-नालों का बुरा हाल
अजमेर. वैशाली नगर क्षेत्र से सटी एलआईसी कॉलोनी बदहाली का शिकार है। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र में नालियां टूटी पड़ी हैं, नालों का कचरा सालों से नहीं निकाला गया है। गलियों की स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। मुख्य मार्ग पर सीवरेज लाइन के फेरो कवर सड़क के लेवल में नहीं होने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी भुगतनी पड़ती है।