scriptPrepration: ट्रेक पर दौड़ेगी परीक्षा, प्रवेश और परिणाम एक्सप्रेस…. | Prepration: Exam, Entrance and Result express on track soon | Patrika News

Prepration: ट्रेक पर दौड़ेगी परीक्षा, प्रवेश और परिणाम एक्सप्रेस….

locationअजमेरPublished: Jun 20, 2021 08:37:41 am

Submitted by:

raktim tiwari

चार महीने की अवधि अहम साबित होगी। इस दौरान प्रवेश और भर्ती परीक्षा, दाखिलों सहित साक्षात्कार और परिणाम जारी होंगे।

exam and recruitment

exam and recruitment

अजमेर.

लाखों विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों के लिए जुलाई से अक्टूबर यानि चार महीने की अवधि अहम साबित होगी। इस दौरान प्रवेश और भर्ती परीक्षा, दाखिलों सहित साक्षात्कार और परिणाम जारी होंगे। इन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, इंजीनियरिंग कॉलेज, एमडीएस और केंद्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय को अंजाम देना है। नौजवानों नौकरियां, नए संस्थानों और अगली कक्षाओं में प्रवेश मिलेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (20 लाख विद्यार्थी)
जेईई मेन परीक्षा: पहले 27 से 30 अप्रेल और 24 से 28 मई तक
(दोनों चरणों की परीक्षा स्थगित)
नीट 1 अगस्त (फिलहाल यथावत)
आईआईटी खडग़पुर-जेईई एडवांस (3 जुलाई की परीक्षा स्थगित)
जेईई मेन में उत्तीर्ण 2.45 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा
कॉलेज-विवि की परीक्षाएं
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय: 300 कॉलेज, 3.25 लाख विद्यार्थी

ना परीक्षा फॉर्म भरवाएं ना परीक्षा कार्यक्रम तय
स्नातक, स्नातकोत्तर विषयों के 550 विषयों से ज्यादा पेपर

निजी/सरकारी कॉलेज में प्रवेश (35 लाख विद्यार्थी)
सरकारी कॉलेज-328निजी कॉलेज-1852सरकारी विवि-27
आरपीएससी की परीक्षाएं
उपनिरीक्षक-प्लाटून कमांडर भर्ती: 859 पद (तिथि घोषित नहीं)
सहायक परीक्षण अधिकारी: 4 पद (27 जुलाई को)
अधीक्षक उद्यान: 1 पद ( 28 जुलाई को)
विधि रचनाकार भर्ती-5 पद (26 जुलाई को)
सहायक आचार्य भर्ती-918 पद (22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक)
आरएएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2018: द्वितीय चरण के साक्षात्कार (21 जून से 13 जुलाई तक)
वरिष्ठ प्रदर्शक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग)-2020: साक्षात्कार 28 जून से 13 जुलाई तक प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका)-83 पद (ऑनलाइन फॉर्म 13 जुलाई तक)
इनके नतीजे जुलाई-अगस्त में
सीबीएसई: दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं रद्द

32 लाख विद्यार्थी होंगे प्रमोट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं रद्द
20 लाख विद्यार्थी होंगे प्रमोट

सेमेस्टर परीक्षाएं बकाया
इंजीनियरिंग कॉलेज (2.50 लाख विद्यार्थी) विभिन्न सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षाएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो