शहर के विकास और सौन्दर्यीकरण को प्राथमिकता- सिंह
नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया
धौलपुर नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति खुशबू सिंह ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद में सिंह ने नगर परिषद कार्मिक तथा अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि धौलपुर शहर का चंहुमुखी विकास तथा सौंदर्यीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। यही नहीं, राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर पूरा उनका फोकस रहेगा।

नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया
धौलपुर. धौलपुर नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति खुशबू सिंह ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद में सिंह ने नगर परिषद कार्मिक तथा अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि धौलपुर शहर का चंहुमुखी विकास तथा सौंदर्यीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। यही नहीं, राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर पूरा उनका फोकस रहेगा।
सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के लिए वे काम करेंगी। सिंह ने कहा कि वे नगर परिषद के सार्थी पार्षदों तथा पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन और सहयोग से धौलपुर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ शहरी विकास के लिए काम करेंगीं।
उप सभापति माया शर्मा ने सबके सहयोग से परिषद के संचालन तथा शहर में विकास को गति देने की बात कही। नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल ने सभापति खुशबू सिंह का स्वागत करते हुए नगर परिषद के कार्मिक तथा अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग देने तथा उनके मार्गदर्शन में जनोपयोगी योजनाओं के प्रभावी एवं त्वरित क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व उप सभापति निशांत सिंह चौधरी, धौलपुर अरबन बैंक के पूर्व चेयरमैन वीर शैलेन्द्र राणा, अधिशाषी अभियंता बृजमोहन गर्ग, वरिष्ठ पार्षद अकील अहमद खान, पूर्व पार्षद महेश शर्मा एवं धीरू जाट, नगर परिषद के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश राना, जीतू कंषाना एवं नीरज शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज