अजमेर. श्री अग्र श्याम मण्डल के गुरुवार को होने वाले पांचवें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। नगर निगम से निकाली गई शोभायात्रा में ऊंट-घोड़ों के साथ गणेश, हनुमान, अघोरी शिव की झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जाकर श्याम रथ को श्रद्धालुओं ने स्वयं खींचकर नगर भ्रमण कराया। ख़ाटू वाले श्याम बाबा की सवारी में बुधवार को लवाज़मे के आगे सैकड़ों महिला-पुरुष हाथों में 201 निशान उठाए भजनों पर नाचते-गाते चले। शोभा यात्रा चूड़ी बाज़ार,गोल प्याऊ, नया बाज़ार, चौपड़, आगरा गेट, भोला होटल, नसियां, फ़व्वारा सर्किल होते हुए घाटी वाले बालाजी पहुंची। मार्ग में नागरिकों-व्यापारियों ने फूलों से जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा में भजन गायक संजय परिहार, सुनील शैंटी, अंजू शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। सतीश बंसल, नितेश बिंदल, नितेश अग्रवाल, लोकेश चौधरी, कल्पित अग्रवाल, करण छाजेड सहित कई अन्य ने व्यवस्थाएं संभाली।
अजमेर. श्री अग्र श्याम मण्डल के गुरुवार को होने वाले पांचवें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर में श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। नगर निगम से निकाली गई शोभायात्रा में ऊंट-घोड़ों के साथ गणेश, हनुमान, अघोरी शिव की झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जाकर श्याम रथ को श्रद्धालुओं ने स्वयं खींचकर नगर भ्रमण कराया। ख़ाटू वाले श्याम बाबा की सवारी में बुधवार को लवाज़मे के आगे सैकड़ों महिला-पुरुष हाथों में 201 निशान उठाए भजनों पर नाचते-गाते चले। शोभा यात्रा चूड़ी बाज़ार,गोल प्याऊ, नया बाज़ार, चौपड़, आगरा गेट, भोला होटल, नसियां, फ़व्वारा सर्किल होते हुए घाटी वाले बालाजी पहुंची। मार्ग में नागरिकों-व्यापारियों ने फूलों से जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा में भजन गायक संजय परिहार, सुनील शैंटी, अंजू शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। सतीश बंसल, नितेश बिंदल, नितेश अग्रवाल, लोकेश चौधरी, कल्पित अग्रवाल, करण छाजेड सहित कई अन्य ने व्यवस्थाएं संभाली।