अजमेर में राइट टू हैल्थ बिल का विरोध
अजमेरPublished: Mar 17, 2023 05:43:05 pm
निजी अस्पताल रहे बंद, सैकड़ों ऑपरेशन टले, आपातकालीन सेवाएं भी रही ठप, अजमेर संभाग में 500 ऑपरेशन स्थगित


अजमेर में राइट टू हैल्थ बिल का विरोध
अजमेर. राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में अजमेर जिले के सभी निजी अस्पताल बंद रहे। इनमें आउटडोर सहित आपातकालीन सेवाएं प्रभावित रहीं। कई ऑपरेशन टले, आपातकालीन सेवाएं ठप रही। प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी के बैनर के तले एवं राजस्थान प्राइवेट हॉस्पिटल संघर्ष समिति के तत्वावधान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में गुरुवार को निजी अस्पतालों को बंद रखा गया। अजमेर शहर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिंग होम तथा क्लीनिक आदि की सभी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रही। संभाग के करीब 250 अस्पतालों में लगभग 10000 आउटडोर सहित 500 ऑपरेशन स्थगित हुए।