scriptयहाँ शिक्षक, गिरदावर, पटवारी व पुलिसकर्मियों ने संभाली प्रवासियों के रहने खाने की व्यवस्था | Provision for accommodation of 300 migrant laborers in school | Patrika News

यहाँ शिक्षक, गिरदावर, पटवारी व पुलिसकर्मियों ने संभाली प्रवासियों के रहने खाने की व्यवस्था

locationअजमेरPublished: Mar 31, 2020 01:38:05 pm

Submitted by:

Preeti

स्कूल में की 300 प्रवासी मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था

यहाँ शिक्षक, गिरदावर, पटवारी व पुलिसकर्मियों ने संभाली प्रवासियों के रहने खाने की व्यवस्था

यहाँ शिक्षक, गिरदावर, पटवारी व पुलिसकर्मियों ने संभाली प्रवासियों के रहने खाने की व्यवस्था

अजमेर/खरवा. खरवा राजमार्ग स्थित सीनियर सैेेकंडरी स्कूल में रात में करीब 300 प्रवासी मजदूरों को रोका गया। सभी मजदूर गुजरात, उदयपुर जिले से दो ट्रक में सवार हो कर जयपुर, दोसा के अलावा यू पी की तरफ जा रहे थे। ब्यावर सदर थाना पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर मजदूरों को स्कूल में रुकवाया है। इस दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा के नियमों की व्यवस्था के अभाव में अनदेखी हुई। मौके पर कोविड-19 में ड्यूटी पर लगे शिक्षक, गिरदावर, पटवारी व दो पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था संभाली। व मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था की।
यह भी पढ़ें : साधु संत भी कर रहे इंतजार .. . . कब आएगी गाड़ी
अजमेर. देश में लॉकडाउन के चलते रोडवेज और प्राइवेट बसों की आवजाही बंद है। कई राज्यों से लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं। ऐसे में प्रशासन के निर्देश पर बसों में गंतव्य तक भेजा जा रहा है। आवाजाही के क्रम में साधु-संत भी शामिल हैं। इन साधु संतों को बड़ौदा से अजमेर लाकर छोड़ दिया गया है। बड़ौदा से आये साधु संत हाईवे पर कायड़ विश्राम स्थली रोड पर अब किसी साधन का इंतजार में बैठै हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो