31 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह धौलपुर. १०० दिवसीय तंबाकू नियंत्रण कार्ययोजना के तहत 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस पर जिलेभर में तंबाकू छोडऩे की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी ब्लॉकों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि १०० दिवसीय तंबाकू नियंत्रण कार्ययोजना के तहत जिले में एनएचएम के तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 31 मई को सीएमएचओ कार्यालय सहित सभी ब्लॉकों में स्थित बीसीएमओ कार्यालयों, चिकित्सा संस्थानों व अन्य कार्यालयों में तंबाकू छोडऩे की शपथ दिलाई जाएगी।