scriptअंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज, मतदान 8 को, मतगणना 9 दिसम्बर को | Publication of final voter list today, voting on 8th, counting on 9th | Patrika News
अजमेर

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज, मतदान 8 को, मतगणना 9 दिसम्बर को

जिला बार एसोसिएयशन के आगामी 8 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को सदस्यता शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि पर बकाया शुल्क जमा कराया गया।

अजमेरNov 30, 2023 / 11:32 pm

Dilip

court

court

जिला बार एसोसिएयशन के आगामी 8 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को सदस्यता शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि पर बकाया शुल्क जमा कराया गया। शुक्रवार को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन चुनाव अधिकारी कर देंगे। इसी दिन शाम पांच बजे तक आपत्तियां पेश की जा सकेंगी। अंतिम रूप से जारी सूची में शामिल सदस्य ही मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बार सचिव राजेश यादव ने बताया कि चुनाव अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया का ऐलान भी गुरुवार को कर दिया है। इसके अनुसार दो दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर दोपहर 12 बजे तक होगी। आठ दिसम्बर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे शुरू होगी।
नामांकन के लिए योग्यता

अध्यक्ष पद के लिए 15 वर्ष का अनुभव व शुल्क 11000 रुपए रखो गया। उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए इतने ही शुल्क व 10 वर्ष का अनुभव होना जरूरी होगा। संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए पांच वर्ष का अनुभव व पांच हजार रुपए शुल्क अदा करना होगा। कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए तीन वर्ष का अनुभव व 2500 रुपए शुल्क जमा कराना होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी शशी प्रकाश इंदौरिया, सहायक चुनाव अधिकारी हेमेन्द्र सिंह राठौड़ बस्सी व मंजूर अली चुनाव संपन्न कराएंगे।

Hindi News / Ajmer / अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज, मतदान 8 को, मतगणना 9 दिसम्बर को

ट्रेंडिंग वीडियो