scriptQawwal killed by hitting with an ax in ajmer | बीच बाजार कुल्हाड़ी से वार कर कव्वाल की हत्या, यह था विवाद | Patrika News

बीच बाजार कुल्हाड़ी से वार कर कव्वाल की हत्या, यह था विवाद

locationअजमेरPublished: Mar 09, 2023 02:58:34 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मामू साहब की दरगाह में कव्वाली गाने के समय को लेकर दो कव्वाल परिवारों में हुए विवाद में मंगलवार रात कुल्हाड़ी से वार कर एक कव्वाल की हत्या कर दी गई।

Qawwal killed by hitting with an ax in ajmer

सरवाड़ (अजमेर)। कस्बे में मामू साहब की दरगाह में कव्वाली गाने के समय को लेकर दो कव्वाल परिवारों में हुए विवाद में मंगलवार रात कुल्हाड़ी से वार कर एक कव्वाल की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उपअधीक्षक खींव सिंह राठौड़ सहित थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंचे। बुधवार सुबह केकड़ी व अजमेर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पूछताछ के लिए दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.