script

रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, कम होगी वेटिंग लिस्ट

locationअजमेरPublished: May 25, 2022 11:46:26 pm

Submitted by:

Amit Amit Kakra

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

train1.jpg
अजमेर. रेलवे द्वारा लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 11 रेलसेवाओं में स्थाई तौर पर डिब्बों की बढोतरी की जा रही है। अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्नलिखित रेलसेवाओं में डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 04 जून को एवं न्यू-जलपाईगुडी से 6 जून को से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 4 जून एवं शालीमार से 5 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 2 जून एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 19615/19616, उदयुपरसिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 6 जून एवं कामाख्या से 6 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 12991/12992, उदयुपर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 1 जून से 2 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की गई है। 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 6 जून एवं कोलकाता से 9 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 जून एवं इंदौर से 4 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 6 जून से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 1 जून से एवं कोयम्बटूर से 4 जून से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में 1 जून से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की गई है। इसी तरह गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक एक जून से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की गई है।
अहमदाबाद रूट पर यातायात प्रभावित
अजमेर. अहमदाबाद रूट पर अगले 5 दिन गाडिय़ों का संचालन होगा प्रभावित, यात्रा से पहले जानकारी लेकर निकलें। पश्चिमी रेलवे मैं दोहरीकरण कार्य के कारण अजमेर- अहमदाबाद मार्ग पर संचालित होने वाली अधिकतर गाडिय़ों का संचालन 26 मई से 30 मई तक प्रभावित रहेगा कुछ गाडिय़ों को रद्द किया है व कुछ गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तन किया गया है । कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा जिसकी जानकारी यात्री रेलवे की अधिकृत एनटीईएस वेबसाइट व 139 पर उपलब्ध रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो