script

लॉकडाउन में भी रेलवे निभा रहा जिम्मेदारी, दौड़ा रहा ट्रेन

locationअजमेरPublished: Apr 07, 2020 07:52:01 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

आपदा प्रबंधन स्पेशल ट्रेन संचालित
– 21 स्टेशनों पर बांटे मास्क और सेनेटाइजर

9 trains of indian railways cancelled, passengers screening at station

कोरोना इफेक्ट : जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सहित 9 जोड़ी ट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग शुरू

अजमेर. अजमेर मंडल के अजमेर -चित्तौडगढ़़ खण्ड पर आपदा प्रबंधन स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार को किया गया। अजमेर से डेट स्टेशन के लिए यह ट्रेन सुबह 10 बजे अजमेर से रवाना हुई। इस खंड के सभी 21 स्टेशनों पर आवश्यक सेवाओं में कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारियो को कोरोना से बचने के तरीके बताए और 21 स्टेशनो पर लगभग 512 मास्क, 43 लीटर सेनेटाइजर व 74 साबुन का वितरण किया गया।
ट्रेन में परिचालन प्रबंधक मिहीर देव, यहायक यांत्रिक इंजीनियर वीरेन्द्र वर्मा, सहायक संकेत व दूरसंचार इंजीनियर रामदत्त, सहायक संरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सोंलकी ने व्यवस्थाओं को संभाला। रूपाहेली स्टेशन पर कार्यरत महिला स्टेशन मास्टर प्रिया वसीवाल रूपाहेली व सरेरी दो स्टेशनो पर कार्य करने जाती है, उनका हौसला देख उनकी प्रंशसा की गई।
पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

अजमेर. रेलवे की ओर से कोरोना वायरस के कारण आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए जयपुर-बीकानेर-जोधपुर- अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन 7 से 14 अप्रेल तक किया जाएगा । पार्सल स्पेशल रेलसेवा को संचालित करने का प्रमुख उद्धेश्य गुड्स पार्सल तथा आवश्यक सामग्री का परिवहन करना है। यह ट्रेन 7 से 14 अप्रेल तक 15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का अलवर, रेवाडी , भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली, मारवाड, मारवाड जंक्शन, अजमेर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो