scriptरेलवे जूनियर इंजीनयर परीक्षा की answer key जारी | Railway Junior Engineer's answer sheet released | Patrika News

रेलवे जूनियर इंजीनयर परीक्षा की answer key जारी

locationअजमेरPublished: Jul 12, 2019 02:14:35 pm

Submitted by:

Preeti

रेलवे जूनियर इंजीनयर (Railway junior engineer) की उत्तरतालिका जारी -आपत्तियां 14 जुलाई तक

Railway Junior Engineer's answer sheet released

रेलवे जूनियर इंजीनयर परीक्षा की answer key जारी

आपत्तियां 14 जुलाई तक
अजमेर. रेलवे में जूनियर इंजीनियर Railway junior engineerके लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा की उत्तरतालिका जारी कर दी गई है। उत्तर तालिका 11 से 14 जुलाई तक रेलवे भर्ती बोर्ड (rrb)की वेबसाइट Railway recruitment board website पर उपलब्ध रहेगी। उत्तरतालिका पर आपत्तियां 14 जुलाई मध्यरात्रि तक दर्ज कराई जा सकती है। रेलवे में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा Written exam 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक ली गई थी।
यह भी पढ़ें

RPSC: वर्गीकरण और पदों की सूचना का इंतजार


अभ्यर्थियों को अदा करना होगा प्रति आपत्ति 50 रुपए शुल्क

उत्तर तालिका के आधार पर आपत्तियां दर्ज कराने पर अभ्यर्थियों को प्रति आपत्ति 50 रुपए शुल्क अदा करना होगा। अगर आपत्ति सही पाई गई तो रेलवे भर्ती बोर्ड संबंधित अभ्यर्थी को आपत्ति शुल्क लौटाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की आपत्ति आने के बाद इनका निस्तारण करेगी । पहले चरण की परीक्षा का परिणाम आने के बाद इस भर्ती के अगले चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड इसका कार्यक्रम अलग से जारी करेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो