scriptरेलवे में सहायक लोको पायलट की दक्षता परीक्षा 10 को | Railway Loco pilot exams on 10 My | Patrika News

रेलवे में सहायक लोको पायलट की दक्षता परीक्षा 10 को

locationअजमेरPublished: May 04, 2019 08:08:32 pm

Submitted by:

baljeet singh

देश भर में 27 हजार 576 पद

Railway Loco pilot exams on 10 My

रेलवे में सहायक लोको पायलट की दक्षता परीक्षा 10 को

अजमेर. रेलवे में सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए दक्षता परीक्षा 10 मई को आयोजित होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 27 अप्रेल को मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था। देश भर में सहायक लोको पायलट के 27 हजार 795 पद पर भर्ती की जानी है।रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल 64 हजार 370 पद के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी। इसके तहत 27 हजार 795 सहायक लोको पायलट और
36 हजार 576 तकनीशियन वर्ग के पद भरे जाने थे। प्रारंभिक लिखित परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण प्राप्तांक वाले सभी अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल किया गया। मुख्य लिखित परीक्षा पूरे देश में एक साथ 21 जनवरी से 23 जनवरी और 8 फरवरी को ली गई। अब सहायक लोको पायलट अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा भी ली जानी है। दक्षता परीक्षा के बाद सहायक लोको पायलट सहित तकनीशियन वर्ग के नौकरी के पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
अजमेर भर्ती बोर्ड क्षेत्र में 8899 अभ्यर्थी

सहायक लोको पायलट की दक्षता परीक्षा के लिए अजमेर भर्ती बोर्ड क्षेत्र में कुल 8 हजार 899 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस क्षेत्र के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में 1108 पद पर भर्ती की जानी है। रेलवे ने एक गुणा 8 अनुपात में अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया है।
नेगेटिव मार्र्किंग नहीं

कम्प्यूटर आधारित 71 मिनट की इस दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को पांच टेस्ट देने होंगे। सभी टेस्ट में न्यूनतम 42 का स्कोर करना आवश्यक है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्र्किंग का प्रावधान नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो