scriptशिक्षकों को नहीं दें अतिरिक्त चार्ज | Additional charge not teachers | Patrika News

शिक्षकों को नहीं दें अतिरिक्त चार्ज

locationअजमेरPublished: Mar 06, 2017 11:15:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

आरपीएससी शिक्षक फोरम जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।

Additional charge not teachers

Additional charge not teachers

दौसा. आरपीएससी शिक्षक फोरम जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर संयोजक कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला मंत्री कालूराम मालपुरिया ने कहा कि सीनियर स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। शिक्षण कार्य के अलावा अनेक अतिरिक्त चार्ज दिए जा रहे हैं। इससे उनका शिक्षण प्रभावित हो रहा है।
जिला उपाध्यक्ष घनश्याम चौबदार ने कहा कि अतिरिक्त कार्य से परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है तथा शिक्षक को नोटिस का शिकार होना पड़ता है। जिला प्रवक्ता अभय सक्सेना ने बताया कि 2007 में नियुक्त शिक्षकों के फिक्सेशन के लिए डीईओ को तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण के लिए जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन दिया जाएगा। 
जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों को प्रधानाचार्य नाजायज परेशान नहीं करें, अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। शिक्षकों को समान रूप से कार्यभार दिया जाए, कैडरवार नहीं देखा जाए। बैठक को सचिन शर्मा, अवधेश तिवाड़ी, महेन्द्र जीरोता, कमलसिंह, सतीश शर्मा, छगनलाल अटल, राजेश निर्वाण, राजेश निर्वाण आदि ने भी सम्बोधित किया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो