रेलवे में नौकरियां...तुरन्त भरें ऑनलाइन फार्म, भरे जाएंगे 24 हजार पद
www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेर.
रेलवे में क्लर्क, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ट्रेन क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सहित समकक्ष पद पर ऑनलाइन आवेदन जारी है। रेलवे ने 24 हजार 649 पद के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
रेलवे भर्ती बोर्ड अध्यक्ष के. आर. चौधरी ने बताया कि नियुक्ति से पूर्व दो लिखित परीक्षाएं देनी होगी। प्रारंभिक लिखित परीक्षाएं जून से सितम्बर तक ली जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड क्षेत्र के तहत 1773 पद पर परीक्षा होगी। मालूम हो कि रेलवे ने लंब समय बाद नई भर्तियां निकाली हैं। इसको लेकर अभ्यर्थियों में कई दिनों से इंतजार था। यह भर्तियां समय पर हों इसके लिए रेलवे ने खास तैयारियां भी की हैं।
पद और संख्या
-जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319
-अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट- 760
-जूनियर टाइम कीपर- 17
-ट्रेन क्लर्क- 582
-कामर्शियल ट्रेन क्लर्क- 4840
-ट्रेफिक असिस्टेंट - 88
-गुड्स गार्ड- 5748
-सीनियर कामर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5638
-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट-2873
-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट- 3164
-सीनियर टाइम कीपर- 14
-कामर्शियल अप्रेंटिस- 259
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज