scriptरेलवे ने 20 लाख से अधिक नि:शुल्क भोजन किए वितरित | Railways distributed more than 20 lakh free meals | Patrika News

रेलवे ने 20 लाख से अधिक नि:शुल्क भोजन किए वितरित

locationअजमेरPublished: Apr 22, 2020 05:31:10 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन

North-East Frontier Railways apprentice recruitment 2019

North-East Frontier Railways apprentice recruitment 2019

अजमेर. कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे की ओर से नि:शुल्क गर्म पका हुआ भोजन का वितरण 20.5 लाख से अधिक लोगों को भोजन वितरित किया गया। लॉकडाउन के चलते 28 मार्च से कई रेलवे संगठनों के कर्मचारियों ने भारतीय रेल आईआरसीटीसी बेस किचन, आरपीएफ संसाधनों और गैर सरकारी संगठनों की सहायता से दोपहर का भोजन कागज-प्लेट के साथ और रात का भोजन पैकेट में वितरित किया जा रहा है। इसके तहत नई दिल्ली, बैंगलोर, हुबली, मुम्बई सेन्ट्रल, अहमदाबाद, भुसावल, हावड़ा, पटना, गया, रांची, कटिहार, दीन दयाल उपाध्याय नगर, बालासोर, विजयवाड़ा, खुर्दा, काटपाडी, तिरुचिरापल्ली, धनबाद, गुवाहाटी, समस्तीपुर, प्रयागराज, इटारसी, विशाखापट्टनम और टाटानगरस्थित आईआरसीटीसी बेस किचन के सक्रिय सहयोग से 20.5 लाख से अधिक पका भोजन 20 अप्रेल तक वितरित किया जा चुका है। ये बेस किचन विभिन्न जोन उत्तरी, पश्चिमी, पूर्वी, दक्षिणी और दक्षिण मध्य में स्थित हैं।
देशव्यापी लॉकडाउन में प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाई जा रही है सामग्री

कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान रेलवे की ओर से प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े साजो-सामान और उपकरणों का परिवहन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से 18 अप्रेल तक देश के विभिन्न हिस्सों में 1.150 टन चिकित्सकीय वस्तुओं का परिवहन किया गया है। जिनमें दवाओं, मास्क, अस्पताल की वस्तुओं और चिकित्सा क्षेत्र के लिए जरूरी अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल हैं। इसके तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 74.32 टन, दक्षिण रेलवे ने 83.13, दक्षिण-पूर्व- मध्य रेलवे ने 15.10, पूर्व-मध्य रेलवे ने 1.28, पूर्वोत्तर रेलवे ने 2.88, पूर्व तटीय रेलवे ने 1.06, दक्षिण-मध्य रेलवे ने 47.22, मध्य रेलवे ने 135.64, पश्चिम-मध्य रेलवे ने 27.17, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 2.82, दक्षिण पश्चिम रेलव ने 12.10 टन, पूर्व रेलवे ने 8.52 टन, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 2.16, पश्चिम रेलवे ने 399.71 टन सामग्री गंतव्य स्थलों तक पहुंचाई है।

ट्रेंडिंग वीडियो