रविवार तड़के 2.30 बजे तेज गर्जना के साथ बरसात का दौर चला। वैशाली नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड, आनासागर लिंक रोड, शास्त्री नगर मदार, स्टेशन रोड, आदर्श नगर, श्रीनगर रोड, रामगंज, केसरगंज, गुलाबबाड़ी सहित कई इलाकों में बरसात हुई। इसके बाद कभी तेज तो कभी हल्की फुहारों का दौर जारी रहा।
पढ़ें यह खबर भी : बरसात में रहें सतर्क, वाहनों में होती है ज्यादा खराबी
अजमेर. राज्य में कई जगह प्री-मानसून की बरसात हो चुकी है। बरसात के दौरान वाहन संचालन और इनके रखरखाव को लेकर विशेष सावधानी की जरूरत है। खासतौर पर सड़कों पर गड्ढों, बगैर ढक्कन-जाली वाले नालियों और उफनते पानी के चलते दुर्घटनाओं के अलावा तकनीकी खराबियां बढ़ जाती हैं।प्रतिवर्ष अजमेर जिले और राज्य में मानसून की सक्रियता 1 जून से 30 सितंबर तक रहती है। बारिश के दौरान घरों-नाले-नालियों से उफनता पानी मुख्य सड़कों-रिहायशी इलाकों में भरता है। सड़कों पर गड्ढे-कटाव, नालियों के ढक्कन-जालियां हटने से दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। यह साल के आठ महीनों में होने वाले हादसों की करीब 25 फीसदी तक होती हैं।