script

Rain in ajmer: अब तक लबालब है अजमेर की कई कॉलोनी

locationअजमेरPublished: Aug 02, 2019 09:51:08 am

Submitted by:

raktim tiwari

Rain in Ajmer: नगर निगम और एडीए ने पम्प लगाकर पानी नालों में डाला। इससे कई-बड़े और छोटे नाले लबालब हो चुके हैं।

water store in area

water store in area

अजमेर. घनघोर घटाएं (clouds) शुक्रवार को आसमान में मंडराती रही। कुछ इलाकों में बौछारें तो कुछ जगह हल्की फुहारें पड़ी। अलबत्ता वैशाली नगर सेक्टर-तीन, गुलमोहर कॉलोनी सहित निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। कई इलाकों में नाले भी लबालब भरे हैं।
गुरुवार को ताबड़तोड़ बारिश से शहर को पानी-पानी करने वाली घटाएं अलबसुबह से छाई रही। हल्की फुहारें छोडऩे के अलावा कहीं झमाझम बरसात नहीं हुई। इसके बाद बादल आसमान में मंडराते रहे।शास्त्री नगर माकड़वाली रोड, ब्यावर रोड, केसरगंज, अलवर गेट, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, श्रीनगर रोड और आसपास के इलाकों में बौछारें पड़ी। रामगंज, चंदवरदायी नगर, अजय नगर और आसपास के इलाकों में बरसात ने भिगोया। इसी तरह वैशाली नगर, आनसागर लिंक रोड, लोहागल, पंचशील, जयपुर रोड, घूघरा, गगवाना और अन्य इलाकों में बरसात (barish) हुई।
कई इलाकों में भरा है पानी
गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश का पानी कई इलाकों में भरा नजर आया। वैशाली नगर सेक्टर-तीन, गुलमोहर कॉलोनी, सागर विहार कॉलोनी, जादूघर, नगरा, अलवर गेट और आसपास के इलाकों (water in colony) में गलियों (streets)-सडक़ों (roads)पर पानी भरा रहा। नगर निगम और एडीए ने पम्प लगाकर पानी नालों में डाला। इससे कई-बड़े और छोटे नाले लबालब हो चुके हैं।
बह रहे नाले-झरने

काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, जवाहर नाडी, लोहागल-शास्त्री नगर की पहाड़ी क्षेत्रों के नालों (sever line) में पानी बहता रहा। इसके अलावा पंचशील-माकड़वाली रोड, राजीव कॉलोनी-एलआईसी कॉलोनी, अजयपालबाबा मंदिर के निकट पहाडिय़ों से झरने (natural fountain) भी बहते नजर आए। आनासागर झील में पानी की आवक बनी हुई है।
पिकनिक स्पॉट पर भीड़
काले बादल मंडराने और हल्की-फुल्ली फुहारों के चलते मौसम सुहाना रहा। पुष्कर, फायसागर, महाराणा प्रताप स्मारक, बैजनाथ, झरनेश्वर महादेव मंदिर और अन्य स्थानों (picnic spot) पर भीड़ दिखी। लोगों ने अरावली की पहाडिय़ों पर मंडराते बादलों को मोबाइल (cell phone) और कैमरे (camera) में कैद किया।