scriptRain: मानसून का काउन्टडाउन, चाहिए 158.44 एमएम बरसात | Rain: Monsoon count down start, 158.44 MM rain requires | Patrika News

Rain: मानसून का काउन्टडाउन, चाहिए 158.44 एमएम बरसात

locationअजमेरPublished: Sep 21, 2020 05:44:30 am

Submitted by:

raktim tiwari

550 मिलीमीटर है जिले की औसत। 18 जलाशयों में ही है पानी।

rain water in ajmer

rain water in ajmer

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

साल 2020 के मानसून का काउन्टडाउन शुरू हो गया है। इस बार जिला औसत बरसात का आंकड़ा छूने से 158.55 मिलीमीटर दूर है। अब दस दिन तक लगातार दो-तीन झमाझम बारिश होने पर ही ऐसा संभव है। कम बरसात के चलते ज्यादातर तालाबों-बांधों में नाममात्र का पानी ही आया है।
इस साल मानसून शुरू से कमजोर रहा। जिले में 1 जून से 31 जुलाई तक महज 130 मिलीमीटर बारिश हुई इसके बाद अगस्त के शुरुआत तक मानसून सुस्ती ओढ़े रहा। 15 अगस्त के बाद जिले में बरसात का दौर कुछ बढ़ा। लेकिन अजमेर शहर सहित जिले के किसी हिस्से में ताबड़तोड़ बरसात या बाढ़ जैसे हालात नहीं बने। सितंबर के शुरुआत में एक-दो दिन बरसात के बाद मानसून सुस्त पड़ गया।
बरसात के आंकड़ों में फर्क
मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 20 सितंबर तक शहर में 472.9 मिलीमीटर बरसात हुई है। जबकि सिंचाई विभाग ने 391.56 मिलीमीटर बरसात होना बताया है। हालांकि दोनों महकमों के अनुसार औसत बरसात के आंकड़े से जिला और शहर अभी पीछे है।
ये थे 2019 के हाल…..
पिछले साल अगस्त-सितंबर में अजमेर सहित जिले में ताबड़तोड़ बरसात हुई थी। आनासागर झील का जलस्तर बढ़कर 15 फीट 2 इंच तक जा पहुंचा था। 20 सितंबर जिले की औसत बारिश 550 से कहीं ज्यादा 900.50 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। जिले के 80 फीसदी तालाब-बांध लबालब हो गए थे।
जिले में 1 जून से अब तक बरसात
अजमेर 396, श्रीनगर 242, गेगल 301, पुष्कर 407, गोविन्दगढ़ 301, बूढ़ा पुष्कर 407, नसीराबाद 439, पीसांगन 616, मांगलियावास 279, किशनगढ़ 284, बांदरसींदरी 145, रूपनगढ़ 353 , अरांई 393, ब्यावर 391, जवाजा 406, टॉडगढ़ 512, सरवाड़ 575.25, गोयला 347, केकड़ी 475.50, सावर 450.50, भिनाय 289, मसूदा 275, बिजयनगर 383, नारायणसागर 408
बांधों-तालाबों में पानी
आनासागर-13, फायसागर-18, रामसर-5.11, शिवसागर न्यारा-6.6, पुष्कर-11, राजियावास-0.10, मकरेड़ा-11.7, गोविंदगढ़-0.80, अजगरा-3.6, ताज सरोवर अरनिया-9.8, मदन सरोवर धानवा-9, बिसून्दनी-3.26, लसाडिय़ा-1.78, नारायणसागर खारी-0.9, डेह सागर बड़ली-7.2, न्यू बरोल-5.6, मान सागर जोताया-3.0, पारा प्रथम-3.3

खाली पड़े हैं ये जलाशय
ऊंटड़ा, मूंडोती, नाहर सागर पिपलाज, पारा प्रथम और द्वितीय, फूलसागर कायड़, बीर, कोडिया सागर, जवाहर सागर सिरोंज, राज सागर, जड़ जोड़ला सरवाड़, गोविंद सागर, रणसमंद नयागांव, अम्बापुर,नंदवंतिया सागर और अन्य
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो