Rain shaver: साल की पहली मावठ शीतलहर ने छुड़ाई धूजणी
अजमेरPublished: Jan 05, 2022 10:21:19 am
समूचा जिला शीतलहर की चपेट में रहा। रुक-रुक टपका-टपकी दौर चला। इसस जनजीवन पर भी असर नजर आया।


rain in ajmer city
अजमेर. पौष में मावठ ने मंगलवार सुबह से अजमेर शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों को भिगोया। कोहरे और बादलों ने आसमान को जकड़े रखा। सूरज के दर्शन भी नहीं हुए। समूचा जिला शीतलहर की चपेट में रहा। रुक-रुक टपका-टपकी दौर चला। इसस जनजीवन पर भी असर नजर आया।