scriptRain Shavers: दिनभर धूप-छांव, शाम को बौछारें | Rain Shavers: clouds scatter, Rain in Ajmer | Patrika News

Rain Shavers: दिनभर धूप-छांव, शाम को बौछारें

locationअजमेरPublished: Sep 17, 2021 04:14:48 pm

Submitted by:

raktim tiwari

सुबह से आसमान में बादलों की टुकडिय़ां नजर आई। हवा चलने से मौसम सामान्य रहा।

rain in ajmer

rain in ajmer

अजमेर. मौसम में बदलाव का दौर कायम है। दिनभर धूप-छांव के बाद शाम को रुक-रुक कर बौछारें गिरी। घनघोर बादलों से झमाझम बरसात की आस पूरी नहीं हुई।

सुबह से आसमान में बादलों की टुकडिय़ां नजर आई। हवा चलने से मौसम सामान्य रहा। लेकिन कुछ देर में धूप निकल गई। दोपहर बाद सूरज और बादलों में लुकाछिपी चली। दोपहर 3.30 से 4 बजे तक कायड़, घूघरा, गेगल, जयपुर रोड, वैशाली नगर , लोहागल, माकड़वाली, सिविल लाइंस, पुष्कर रोड सहित कई इलाकों में बौछारें गिरीं। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बौछारों से मामूली राहत मिली। अधिकतम तापमान 31.0 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री रहा।
यह रहे जिले के हाल

भिनाय, कोटड़ी-सराना, पुष्कर, ब्यावर, मांगलियावास, खरवा, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, सावर और अन्य इलाकों में कहीं बादल छाए तो कहीं धूप निकली। जिले के ऊंटडा, बीर, फूल सागर कायड़, रूपनगढ़, फूलसागर जालिया, राजियवास, मुंडोती और अन्य तालाबों में पानी नहीं आया है।
पानी की निकास जारी

आनासागर के गेट नंबर 2 और 3 से पानी की निकासी जारी है। झील में 13 फीट 8 इंच पानी है। प्रशासन जलस्तर के 12 फीट 8 इंच पहुंचने तक गेट खुले रखेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो