scriptRain Shavers: चक्रवात गुलाब का असर, भिगोया तेज बरसात ने | Rain Shavers: Cyclone Gulab effect, Rain shavers in Ajmer | Patrika News

Rain Shavers: चक्रवात गुलाब का असर, भिगोया तेज बरसात ने

locationअजमेरPublished: Sep 27, 2021 05:48:46 pm

Submitted by:

raktim tiwari

कई इलाकों में तेज बरसात ने सड़कों पर पानी भर गया। कहीं-कहीं तेज फुहारें गिरीं। दोपहर बाद बादल छितरात ही धूप निकल गई।

Rain Shavers: चक्रवात गुलाब का असर, भिगोया तेज बरसात ने

Rain Shavers: चक्रवात गुलाब का असर, भिगोया तेज बरसात ने

अजमेर. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात गुलाब का सोमवार को मौसम पर असर दिखा। सुबह घनघोर बादलों ने भिगोया। कई इलाकों में तेज बरसात ने सड़कों पर पानी भर गया। कहीं-कहीं तेज फुहारें गिरीं। दोपहर बाद बादल छितरात ही धूप निकल गई। मौसम में हल्की गर्माहट महसूस हुई।
सुबह से घनघोर घटाएं उमड़ती-घुमड़ती दिखीं। करीब 11.15 बजे बादलों ने चुप्पी तोड़ी। घूघरा, कायड़, लोहागल, जयपुर रोड, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर और अन्य इलाकों में तेज बरसात हुई। करीब 20 से 25 मिनट तक हुई बरसात से जयपुर रोड, अशोक उद्यान, यूनिवर्सिटी तिराहा सहित कई इलाकों में सड़कों-गड्ढों में पानी भर गया।
स्टेशन रोड, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, नसीराबाद रोड सहित अन्य इलाकों में बौछारों ने भिगोया। जिले के केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, पुष्कर, मांगलियावास सहित अन्य इलाकों में भी बादल छाए। कुछ इलाकों में फुहारें भी गिरीं। मौसम विभाग ने 1 जून से अब तक 557.4 मिलीमीटर बरसात हुई है।
1.02 लाख विद्यार्थी देंगे यूजी-पीजी की परीक्षा

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी फाइनल ईयर परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। परीक्षाओं में 1.02 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. शिवदयाल सिंह ने बताया कि अजमेर, नागौर ,भीलवाड़ा और टोंक में 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो