scriptRain Shavers: सावन में फुहारों का रिमझिम तराना | Rain Shavers: Rain in Ajmer, Water flows on road | Patrika News

Rain Shavers: सावन में फुहारों का रिमझिम तराना

locationअजमेरPublished: Aug 03, 2021 09:11:15 am

Submitted by:

raktim tiwari

कभी तेज बौछारें तो कभी रिमझिम फुहारें गिरीं। नालों, सड़कों और चौराहों पर पानी बहता रहा।

rain in ajmer city

rain in ajmer city

अजमेर. सावन में इंद्रदेव की मेहरबानी बनी हुई है। अलभोर से घनघोर घटाएं भिगोती रहीं। कभी तेज बौछारें तो कभी रिमझिम फुहारें गिरीं। नालों, सड़कों और चौराहों पर पानी बहता रहा। मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे 15 बरसात दर्ज की।
अलभोर से बारिश का दौर शुरू हो गया। कभी तेज बौछारों ने भिगोया तो कभी रिमझिम फुहारों का दौर चला। वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, फायसागर और आसपास के इलाकों में बरसात हुई।
सड़कों-नालों में बहा पानी
सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, अलवर गेट, वैशाली नगर में एमपीएस स्कूल के सामने, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर पानी बहता रहा। अंदरूनी और बाहरी इलाकों में घरों और पहाड़ी इलाकों का पानी नालों और नालियों में होकर आनासागर में पहुंचा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो